A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड जानिए कैसे मीना कुमारी की वजह से गीतांजलि को मिला इस फिल्म में काम

जानिए कैसे मीना कुमारी की वजह से गीतांजलि को मिला इस फिल्म में काम

मीना कुमारी ने बीते समय में अपनी खूबसूरत अदाओं और अदाकारी से दर्शकों को खूब लुभाया था। आज बेशक वह हमारे बीच मौजूद न हों, लेकिन उनके चाहने वालों की अब भी कमी नहीं हैं। हाल ही में फिल्म 'बायोस्कोपवाला' के निर्देशक देब मेढेकर ने खुद को दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी का बहुत बड़ा प्रशंसक बताया है।

Meena Kumari- India TV Hindi Meena Kumari

मुंबई: गुजरे जमाने की खूबसूरत अदाकारा मीना कुमारी ने बीते समय में अपनी खूबसूरत अदाओं और अदाकारी से दर्शकों को खूब लुभाया था। आज बेशक वह हमारे बीच मौजूद न हों, लेकिन उनके चाहने वालों की अब भी कमी नहीं हैं। हाल ही में फिल्म 'बायोस्कोपवाला' के निर्देशक देब मेढेकर ने खुद को दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी का बहुत बड़ा प्रशंसक बताया है। वे अपनी फिल्म 'बायोस्कोपवाला' के लिए ऐसी अभिनेत्री तलाश रहे थे जो न सिर्फ अपने किरदार से न्याय कर सके बल्कि उसमें दिग्गज अभिनेत्री जैसी पारंपरिक बंगाली छवि दिखती हो। इसलिए, उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेत्री गीतांजलि थापा को चुना।

मेढेकर ने बताया, "मैं मीना कुमारी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और मैं समझता हूं कि कोई अन्य अभिनेत्री इतनी सुंदर और बंगाली छवि की नहीं दिखती है जैसी 'साहिब, बीवी और गुलाम' में मीना कुमारी दिखीं थी। इसलिए जब मैं 'बायोस्कोपवाला' के लिए वयस्क 'मिनी' के किरदार के लिए अभिनेत्री की तलाश कर रहा था, मैंने गीतांजलि थापा को चुना क्योंकि उन दोनों में असाधारण समानता है।"

Meena Kumari

'बायोस्कोपवाला' नोबेल पुरस्कार विजेता 'गुरुदेव' रवींद्र नाथ टैगोर द्वारा 1892 में लिखी गई प्रसिद्ध लघुकथा 'काबुलीबाला' के खत्म होने के बाद की कहानी है। इस फिल्म में 'काबुलीबाला' अपने बायोस्कोप में कोलकाता में बच्चों को फिल्में दिखाता है। बच्चे और विशेषकर युवा मिनी उसे गृहयुद्ध से प्रभावित काबुल में फंसी उसकी बेटी की याद दिलाती है। फिल्म में 'बायोस्कोपवाला' का किरदार दिग्गज अभिनेता डैनी डेंजोगप्पा ने निभाया है।

Latest Bollywood News