नई दिल्ली: सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 9 में काफी कोशिश की जा रही है कि इसे मनोंरजक और रोचक बनाया जाए। इसके लिए कई ट्विस्ट और टर्न्स के बीच कई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। पुनीत, कंवलजीत, ऋषभ और प्रिया ने पहले से ही रह रहे घर वालों के बीच काफी कलेश पैदा कर रखा है। साथ ही उनका जीना भी मुहाल किया है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 9 की Evicted contestant रिमी सेन ने किए 7 खुलासे
ये काफी नहीं था कि अब घर में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। खबरों की मानें तो मिस इंडिया 2010 मानस्वी ममगई शो में जल्द एंट्री करेंगी। कलर्स चैनल ने उनसे बातचीत की है और अगर सब कुछ सही रहा तो वो बिग बॉस नाउ टबल ट्रबल का हिस्सा बनेंगी।
इस बात की पुष्टि करते हुए मानस्वी की एक दोस्त ने इंटरव्यू में कहा है, “जी हां, मानस्वी को बिग बॉस 9 के लिए अप्रोच किया गया है, उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, लेकिन हम उसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं।”
मानस्वी ने इस पर अपनी चुप्पी साध रखी है। याद हो की मानस्वी 2014 में फिल्म ‘एक्शन जैक्सन’ में दिखी थीं जिसमें उन्होंने अजय देवगन के साथ रोमांस किया था। फिल्म में यमी गौतम भी मुख्य भूमिका में थीं और इसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था।
इसके अलावा वो कई फैशन डिजाइनर्स, मैगजीन्स और ब्रैंड्स के लिए फोटोशूट कर चुकी हैं। खूबसूरती में इनका कोई सानी नहीं है। लेकिन देखना दिलचस्प होगा की उनकी खूबसूरती यहां पर काम आती है कि नहीं।
अगली स्लाइड में देखिए उनकी हॉट तस्वीरें-
Latest Bollywood News