नई दिल्ली: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले टीवी शो बिग बॉस 9 का धमाकेदार आगमन हो चुका है और अब सभी प्रतिभागी घर के अंदर कैद हैं। विवाद और चौकाने वाले खुलासों से सराबोर बिग बॉस अब हर रोज आपका मनोरंजन करेगा और प्रतिभागियों की पोल भी खोलेगा। इन प्रतिभागियों के लिए शो में भाग लेने का फैसला इतना आसान नहीं था और इन्हीं में से कई लोगों ने शो पर आने की वजह भी साझा की हैं। अमन जतन वर्मा, युविका चौधरी, रिमी सेन जैसे कई प्रतिभागियों ने घर के अंदर जाने से पहले अपनी-अपनी वजह बताई हैं।
ये भी पढ़ें- विकास ने बताया सलमान खान से उनको शो पर कितना होगा फायदा?
मन्दना करीमी- तेहरान में जन्मी मॉडल-अभिनेत्री मन्दाना ने कहा, “मैं अपना कॅरियर आगे नहीं बढ़ाना चाहती। न मैं फिल्मों के लिए याचना कर रही हूं और न ही मैं काम के प्रस्तावों का इंतजार कर रही हूं। मेरे पास एकता कपूर की क्या कूल हैं हम 3 सहित अच्छी फिल्में हैं। इस कार्यक्रम से जुड़ने का मेरा एकमात्र मकसद भारतीय प्रशंसकों से जुड़ना है जिसके प्रस्तोता सलमान खान हैं।
रिमी सेन- धूम फिल्म की अभिनेत्री का कहना है कि वो अगले साल निर्देशन में हाथ आजमाने वाली है और इसलिए बिग बॉस के जरिए वो एक बार फिर अपने प्रशंसकों से जुड़ना चाहती हैं।
अमन वर्मा- अभिनेता अमन वर्मा इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि रिएलिटी शो बिग बॉस 9 उनके करियर में एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि वह इस शो को छोटे पर्दे पर अपनी बड़ी वापसी के तौर पर ले रहे हैं।
रुपल त्यागी- टीवी कार्यक्रम ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ की अभिनेत्री रूपल त्यागी घर में प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ वो ठीक हैं और वो यहां पर खेल के लिए आई हूं जिसे वो जीतने की उम्मीद करती हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें युविका ने शो में आने से पहले क्या कहा-
Latest Bollywood News