A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड Bigg Boss 9: सलमान खान के शो में ये होंगे संभावित 10 कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 9: सलमान खान के शो में ये होंगे संभावित 10 कंटेस्टेंट्स

नई दिल्ली- छोटे पर्दे का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही प्रसारित होने वाला है। और जब से सलमान खान के शो में वापसी को लेकर खबरें आई हैं तब से

Bigg Boss 9: सलमान खान के शो...- India TV Hindi Bigg Boss 9: सलमान खान के शो में ये हैं संभावित कंटेस्टेंट्स

नई दिल्ली- छोटे पर्दे का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस का नया सीजन जल्द ही प्रसारित होने वाला है। और जब से सलमान खान के शो में वापसी को लेकर खबरें आई हैं तब से दर्शकों में उत्साह साफ बढ़ता हुआ दिख रहा है। वहीं प्रतिभागियों को लेकर कयासे लगाना भी शुरु हो गई हैं। खूब सारी कॉन्ट्रोवर्सीज और गर्मा-गर्मी से बिग बॉस का पुराना नाता है और इस बार भी उम्मीद है कि हर साल की तरह इस साल भी इतिहास अपने आप को दोहराएगा।

ऐसे में कंटेस्टेंट्स की लिस्ट भी कॉन्ट्रोवर्शियल होने की उम्मीद है। लेकिन दो सबसे बड़े नाम इस लिस्ट से पहले काट दिए गए हैं। सेक्स स्कैडल से चर्चा में आईं श्वेता बसु प्रसाद ने बिग बॉस में आने की अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा, ''मैं बिग बॉस में भाग नहीं ले रही हूं। कृपया अफवाहों पर भरोसा ना करें।''

वहीं दूसरी तरफ विवादों में घिरी धर्मगुरु राधे मां की तरफ से भी बिग बॉस में जाने की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया गया है।

इसके बावजूद कंटेस्टेंट्स की लिस्ट रोमांच से भरपूर है। लिस्ट में सबसे पहला नाम है इरानियन ब्यूटी मनडाना करीमी, जिनका बिग बॉस में आना लगभग तय है। तेहरान की रहने वाली मनडाना जल्द ही कुनाल खेमू के साथ फिल्म 'भाग जॉनी' में दिखेंगी। शो में हम लोगों ने सलमान को विदेशी प्रतिभागियों के साथ खूब फ्लर्ट करते हुए देखा है, तो इस बार भी आप उम्मीद कर सकते हैं दबंग खान को दोबारा इस विदेशी मॉडल से इश्क लड़ाते हुए।

अगली स्लाइड से जानिए बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में और कौन हैं वो 9 संभावित कलाकार-

Latest Bollywood News