मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की मेजबानी वाला शो ‘बिग बॉस 11’ रविवार से शुरु हो चुका है। इस शो के शुरु होने से पहले ही दर्शकों में इसके लिए बेहद उत्सुकता देखने को मिली। वहीं शो का प्रीमियर भी बेहद शानदार आयोजित किया गया। लेकिन इस शो में आने वाले कन्टेस्टेंट अक्सर ऐसा कुछ कर देते हैं, जिसकी वजह से ‘बिग बॉस’ हर सीजन में विवादों में आ ही जाता है। लेकिन शो में गलत बर्ताव करने वाले प्रतिभागियों के बारे में अब सलमान ने कहा है कि जो लोग इस मंच पर खराब तरीके से व्यवहार करते हैं उन्हें बाद में बमुश्किल ही काम मिल पाता है। सलमान ने कई बार कार्यक्रम के दौरान अपना आपा खोया है। उनका मानना है कि हस्तियों पर घर के अंदर गरिमा बनाए रखने की कुछ निश्चित जिम्मेदारियां होती हैं।
एक साक्षात्कार में सलमान ने कहा, “जब आप एक हस्ती बन जाते हैं, तो आप पर कुछ जिम्मेदारियां आ जाती हैं। इसलिए आप नीचे नहीं गिर सकते हैं। अगर आप एक हस्ती होने पर आम आदमी से खराब तरीके से पेश आएंगे तो लोग कहेंगे, देखो उसे, वह अच्छा व्यक्ति नहीं है। अगर एक आम आदमी बड़ी हस्ती के साथ वही करे, तो लोग उसे भी देखना पसंद नहीं करते। अगर यह सब मनोरंजन और खेल है, तब ठीक है। लेकिन आपको अपनी छवि का भी ध्यान रखना होता है।“
सलमान ने कहा कि वह जानते हैं कि कुछ लोग अपने करियर को सुधारने के लिए कार्यक्रम में आते हैं लेकिन जो लोग घर के अंदर उम्दा प्रदर्शन करते हैं वही आगे तक जाते हैं। उन्होंने कहा, “ज्यादातर लोग जिन्होंने ‘बिग बॉस’ के घर में ठीक से व्यवहार नहीं किया उन्हें कोई भी काम नहीं मिला। लेकिन जिन लोगों ने गंभीरता, गरिमा और संतुलन का प्रदर्शन किया है, उन्हें हमेशा से काम मिला है।“ गौरतलब है कि पिछले साल, सलमान ने कई नियमों को तोड़ने वाले प्रतिभागी स्वामी ओम को घर से बाहर निकाल दिया था और अभिनेता ने कहा कि प्रतिभागियों को चुनने में वह कभी हस्तक्षेप नहीं करते, केवल मुसीबत के वक्त ही वह इसमें अपनी राय रखते हैं।
Latest Bollywood News