संदीप सिंह की कॉल डिटेल से बड़ा खुलासा, एंबुलेंस ड्राइवर को 4 बार किया कॉल
संदीप ने एक साल में एक बार भी नहीं किया था सुशांत सिंह राजपूत को कॉल।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्टर के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना हो, या फिर अस्पताल से अंतिम संस्कार वाली जगह। जो शख्स सबसे ज्यादा आगे बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहा था वो था खुद को सुशांत का दोस्त बताने वाला संदीप सिंह। संदीप ने ही जहां जरूरत थी वहां साइन इत्यादि का काम किया था। संदीप सिंह को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। खुद को सुशांत का दोस्त बताने वाले संदीप की कॉल डिटेल से खुलासा हुआ है कि पिछले एक साल में संदीप और सुशांत के बीच एक बार भी फोन पर बात नहीं हुई है। हैरानी की बात ये है कि संदीप की उस एंबुलेंस ड्राइवर से जरूर 4 बार बात हुई है जिसने सुशांत के पार्थिव शरीर को घर से अस्पताल पहुंचाया था। कॉल रिकॉर्ड से जो बातें सामने आई है उसके मुताबिक संदीप सिंह ने 14 से 16 जून के बीच एंबुलेंस ड्राइवर को 4 बार कॉल किया था।
सुशांत सिंह राजपूत केस: एक्टर के सीए संदीप श्रीधर से सीबीआई कर रही है पूछताछ
करणी सेना के पदाधिकारी और प्रोड्यूसर सुरजीत सिंह ने इंडिया टीवी से बात करते हुए संदीप सिंह पर शक जताया था। सुरजीत ने कहा- संदीप सिंह कहता है सीबीआई जांच नहीं होनी चाहिए, मुझे वही सबसे बड़ा मास्टर माइंड लगता है। मैंने सुना संदीप सिंह पुलिसवाले से दुबई को लेकर बात कर रहा था, मुझे देखकर उसने पुलिसवाले को इशारा किया, जिसके बाद पुलिस ने मुझे बाहर जाने को कहा। उसी दिन से मुझे उस पर शक है।
सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप, सुशांत सिंह राजपूत को जहर दिया गया
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई बब्लू ने भी इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में संदीप सिंह पर शक जताया था। बब्लू ने कहा- जब मैं मुंबई गया तभी से मुझे उस पर शक था, अस्पताल से फ्यूनरल वाले जगह हर जगह वो आया, तभी शक हो गया था। संदीप मुझे सबसे बड़ा दोषी है मेरी नजर में, उससे पूछताछ होनी चाहिए। दो एंबुलेंस की बातें आ रही, पास वाले अस्पताल नहीं ले गया। इन सबमे उसका ही हाथ लग रहा है। एक हफ्ते भी नहीं बीते थे उसने बॉलीवुड को क्लीन चिट दे दिया था।
सैफ अली खान की आत्मकथा अगले साल होगी रिलीज, सोशल मीडिया पर वायरल हुए मजेदार मीम्स