amitabh
बिग बी ने लिखा, “तुम बिला वजह शादी मत करना, शादी तभी करना जब करना चाहो। लोग बातें बनाएंगे, तु्म्हारे बारे में अनाप शनाप ख़ौफ़नाक बातें भी करेंगे लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि तुम्हारे लिए उनकी बातें सुनना ज़रूरी है। कभी ये मत सोचना कि लोग क्या कहेंगे क्योंकि आख़िरकार, तुम ख़ुद के लिए ख़ुद ज़िम्मेवार हो। अपने फ़ैसले दूसरों को मत करने देना।”
अपनी नातिन नव्या के लिए बिग बी ने लिखा, ”तुम्हारे नाम, तुम्हारे सरनेम से जो विशेषाधिकार तुम्हें मिले हैं वो तुम्हें उन मुसिबतों से कभी नहीं बचा पाएंगए, जो एक महिला होने के नाते अक्सर तुम्हारे सामने आएंगी।”
‘आराध्या- समय के साथ तुम भी इन बातों को देखने और समझने लगोगी। तब हो सकता है कि मैं तुम्हारें साथ ना रहूं लेकिन मुझे लगता है कि मैं जो सोच रहा हूं, जो कह रहा हूं वो तब भी तुम्हारे लिए प्रासंगिक रहे।
Letter 3
आगे अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”महिलाओं के लिए यह दुनिया दुश्वार है… बहुत ही दुश्वार लेकिन मुझे भरोसा है कि तुम्हारे जैसी महिलाएं ऐसी चीज़ों को बदल सकती हैं। अपनी हदों को तय करना, अपनी पसंद ख़ुद तय करना, लोगों के फैसलों के परे अपनी सोच बनाना आसान नहीं होगा लेकिन तुम हर जगह महिलाओं के लिए उदाहरण बन सकती हो। ऐसा ही करना और मैंने जितना किया है उससे ज़्यादा करना। मेरे लिए अमिताभ बच्चन के नाम से नहीं तुम्हारे दादा और नाना के नाम से जाने जाना ज़्यादा सम्मानजनक होगा।”
ढेर सारे प्यार के साथ
तुम्हारा....दादाजी...तुम्हारा नाना....
Latest Bollywood News