A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ...जब कपिल के शो में 10 लाख रुपए में बिकी साइकिल

...जब कपिल के शो में 10 लाख रुपए में बिकी साइकिल

कपिल शर्मा का शो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। किसी भी बॉलीवुड फिल्म की रिलीज से पहले हस्तियां अक्सर इस शो अपनी फिल्म का प्रचार करने पहुंचती हैं। लेकिन इस बार कपिल का यह शो किसी और ही वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है।

kapil sharma- India TV Hindi kapil sharma

मुंबई: अभिनेता और स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। किसी भी बॉलीवुड फिल्म की रिलीज से पहले हस्तियां अक्सर इस शो अपनी फिल्म का प्रचार करने पहुंचती हैं। लेकिन इस बार कपिल का यह शो किसी और ही वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल हाल ही में एक लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में अंतरराट्रीय एक्शन स्टार जैकी चैन और अभिनेता सोनू सूद साइकिल पर बैठकर इस शो में पहुंचे थे, जिस साइकिल पर बैठकर ये दोनों यहां आए  वह शो में ही 10 लाख रुपए में बिकी।

इसे भी पढ़े:-

सेट से एक सूत्र ने कहा, "जैकी और सोनू एक साइकिल पर बैठकर सेट पर पहुंचे। सोनू साइकिल चला रहे थे और जैकी पीछे बैठे थे। मनोरंजन के बीच कपिल शर्मा ने चैरिटी के लिए साइकिल को नीलाम करने के लिए बोली लगाई।" सूत्र ने बताया, "निलामी के बीच दर्शकों से शेख फाजिल ने साइकिल 10 लाख रुपये में खरीदी।"

जैकी और सोनू आगामी फिल्म 'कुंग फू योगा' के प्रचार के लिए शो के सेट पर पहुंचे थे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हालिया भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच तीन फिल्म समझौतों पर करार किया गया था और 'कुंग फू योगा' इसी का हिस्सा है।

kapil sharma

फिल्म में दिशा पटानी, सोनू सूद और अमायरा दस्तूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। स्टेनली टोंग द्वारा निर्देशित एक्शन कॉमेडी फिल्म की शूटिंग भारत, दुबई और बीजिंग में हुई है। यह फिल्म चीन में 28 जनवरी और भारत में 3 फरवरी को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News