मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का मानना है कि विद्यालयों में एक विषय के तौर पर दीर्घकालिक कृषि की शिक्षा दी जानी चाहिए। भूमि ने लॉकडाउन के दौरान घर पर अपनी मां के साथ मिलकर एक छोटा किचन गार्डन बनाया है। उनके में यह विचार आया कि बच्चों को भी इसके बारे में बताया जाना चाहिए। भूमि का कहना है कि अगर विद्यालयों में एक विषय के तौर पर इसके बारे में बताया जाने लगे तो भविष्य की पीढ़ियां वास्तव में इसका अभ्यास कर फल व सब्जियां उगा सकेंगे।
अपने निजी अनुभव पर बात करते हुए भूमि कहती हैं, "आज मुझे लगता है कि काश! मैंने स्कूल में खेती और फसल उगाने के बारे में और भी कुछ सीखा होता। हमें इस बात की समझ ही नहीं है कि पेड़-पौधों की देखभाल कैसे करनी चाहिए, खाद्य पदार्थो को किस तरह से उगाया जाना चाहिए, पोधरोपण कैसे करनी चाहिए। काफी कुछ पढ़ने व जानकारी हासिल करने के बाद तो मुझे इसके बारे में थोड़ा-बहुत जानने को मिला।"
Exclusive: सुशांत की बहन प्रियंका का बड़ा बयान, '2013 में लो फील कर रहा था भाई, मनोचिकित्सक से ली थी सलाह'
भूमि का मानना है कि सिर्फ देश के किसानों को ही नहीं, बल्कि दीर्घकालिक खेती के बारे में हर किसी को जानकारी मिलनी चाहिए।
(इनपुट- आईएएनएस)
-
Latest Bollywood News