A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड भूमि पेडनेकर और तनाज ईरानी ने पीरियड्स पर खुलकर की बात

भूमि पेडनेकर और तनाज ईरानी ने पीरियड्स पर खुलकर की बात

भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी माहवारी के चलते बच्चियां स्कूल जाना बंद कर देती हैं और इसी विषय पर एक पैडमेकिंग कंपनी ने जागरूकता फैलाने का फैसला किया।

भूमि पेडनेकर और तनाज ईरानी- India TV Hindi भूमि पेडनेकर और तनाज ईरानी

मुंबई: अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और तनाज ईरानी इस बात पर ताज्जुब हैं कि माहवारी को लेकर लोग आज भी बात करने से कतराते हैं और इस पर उनकी पुरानी पुरानी सोच अब भी बरकरार है। इन दोनों अभिनेत्रियों ने ही इस पर खुलकर बात किए जाने की महत्ता पर जोर दिया।

एक बेटा और एक बेटी की मां तनाज कहती हैं, "एक मां होने के नाते, मेरा यह मानना है कि जब बात मासिक धर्म स्वच्छता की आती है, तब एक मां और बेटी के बीच इस विषय पर बातचीत और भी खुलकर होनी चाहिए। इन विषयों पर बात करने से महिलाएं शर्माती और डरती हैं। मैं चाहूंगी कि मेरी बेटी दोस्तों के पास जाने के बजाय मुझसे इस बारे में बात करें।"

कामाख्या देवी की शरण में पहुंची यामी गौतम

भूमि का इस बारे में कहना है, "माहवारी के दौरान बच्चियों को स्कूल भेजने से उनके घरवाले प्रभावित और चिंतित होते हैं। पीरियड्स आज भी एक ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की पुरानी सोच अब भी बरकरार है। मैं यह जानकर काफी हैरान हुईं कि माहवारी पर पर्याप्त शिक्षा के अभाव में हर साल पांच में से एक बच्ची स्कूल छोड़ रही है।"

बता दें, भारत के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी माहवारी के चलते बच्चियां स्कूल जाना बंद कर देती हैं और इसी विषय पर एक पैडमेकिंग कंपनी ने जागरूकता फैलाने का फैसला किया।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Latest Bollywood News

Related Video