A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड यूपी और राजस्थान के बाद अब दिल्ली में 'सांड की आंख' हुई टैक्स फ्री, CM अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

यूपी और राजस्थान के बाद अब दिल्ली में 'सांड की आंख' हुई टैक्स फ्री, CM अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

'सांड की आंख' देश की सबसे पुराने निशानेबाजों प्रकाशी तोमर व चंद्रो तोमर पर आधारित है।

'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू- India TV Hindi 'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिवाली पर रिलीज हुई 'सांड की आंख' को टैक्स फ्री कर दिया। इस फिल्म में तापसी पन्नू व भूमि पेडनेकर हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर इसको लेकर ट्वीट किया है।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सांड की आंख को टैक्स फ्री स्टेटस दिया है। फिल्म का संदेश हर आयु, लिंग व पृष्ठभूमि के लोगों तक पहुंचना चाहिए।"

Bigg Boss 13 Written Update October 25, 2019: घर में मचेगा घमासान, शो छोड़ना चाहते हैं शेफाली, देवोलीना और पारस

'सांड की आंख' देश की सबसे पुराने निशानेबाजों प्रकाशी तोमर व चंद्रो तोमर पर आधारित है। फिल्म को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी टैक्स फ्री घोषित किया गया।

शुक्रवार को बड़े पर्दो पर लगने से पहले तुषार हीरानंदानी के निर्देशन वाली फिल्म जियो मामी 21वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में समापन फिल्म के तौर पर प्रस्तुत किया गया।

Housefull 4 Movie Review: औसत फिल्म में चमके अक्षय कुमार

हीरानंदानी ने कहा, "यह ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं। मुझे फिल्म पर गर्व है और इस रिस्पांस के लिए आभारी हूं, जो हमें इंडस्ट्री और फिल्म बिरादरी से मिल रहा है।"

Latest Bollywood News

Related Video