दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिवाली पर रिलीज हुई 'सांड की आंख' को टैक्स फ्री कर दिया। इस फिल्म में तापसी पन्नू व भूमि पेडनेकर हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर इसको लेकर ट्वीट किया है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "दिल्ली सरकार ने दिल्ली में सांड की आंख को टैक्स फ्री स्टेटस दिया है। फिल्म का संदेश हर आयु, लिंग व पृष्ठभूमि के लोगों तक पहुंचना चाहिए।"
'सांड की आंख' देश की सबसे पुराने निशानेबाजों प्रकाशी तोमर व चंद्रो तोमर पर आधारित है। फिल्म को उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी टैक्स फ्री घोषित किया गया।
शुक्रवार को बड़े पर्दो पर लगने से पहले तुषार हीरानंदानी के निर्देशन वाली फिल्म जियो मामी 21वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में समापन फिल्म के तौर पर प्रस्तुत किया गया।
हीरानंदानी ने कहा, "यह ऐसा एहसास है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता हूं। मुझे फिल्म पर गर्व है और इस रिस्पांस के लिए आभारी हूं, जो हमें इंडस्ट्री और फिल्म बिरादरी से मिल रहा है।"