मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों फिल्मी सितारों के बच्चों की एंट्री को लेकर काफी सुर्खियां बनी ही हैं। हाल ही में दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने ‘धड़क’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। तो वहीं दूसरी ओर शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर ने भी इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा हैं। जबकि सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी फिल्म से धमाका करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में खबर आई है कि अब अभिनेत्री भाग्यश्री और हिमालय के बेटे अभिमन्यु दसानी जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं।
दरअसल वह फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से बॉलीवुड में आगाज करने जा रहे हैं। उन्हें खुशी है कि फिल्म की वजह से उन्हें मार्शल आर्ट सीखने का मौका मिला। वसन बाला निर्देशित फिल्म में अभिमन्यु की जोड़ी राधिका मदान के साथ है। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होगी। 'मर्द को दर्द नहीं होता' के लिए उन्होंने आत्मरक्षा करने की तकनीक मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लिया।
अभिमन्यु ने अपने बयान में कहा, "मैं अक्षय कुमार सर, जैकी चेन, ब्रूस ली की फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं..मैं खुश हूं कि मेरी पहली फिल्म ने मुझे मेरी बचपन की ख्वाहिश पूरी करने का मौका दिया और मैं अपने किरदार के लिए मार्शल आर्ट्स सीख सका।" अभिनेता ने तैराकी, जिम्नास्टिक और योग आदि में भी प्रशिक्षण लिया है।
Latest Bollywood News