A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड भंडारकर की 'मुंबई मिस्ट' बुसान फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी

भंडारकर की 'मुंबई मिस्ट' बुसान फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित होगी

फिल्म 'व्हेयर हैज टाइम गोन' चीन में आधिकारिक रूप से 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।

madhur bhandarkar- India TV Hindi Image Source : PTI madhur bhandarkar

मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार मधुर भंडारकर की अन्नू कपूर अभिनीत लघु फिल्म 'मुंबई मिस्ट' बुसान फिल्म महोत्सव में अपने वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुनी गई है। यह फिल्म एक संकलित फीचर फिल्म 'व्हेयर टाइम हैज गोन' का हिस्सा है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के पांच निर्देशकों द्वारा निर्देशित पांच भाग दिखाए गए हैं।

भंडारकर के प्रवक्ता के मुताबिक, महोत्सव में फिल्म का प्रीमियर लघु फिल्म की श्रेणी के अंतर्गत 14 अक्टूबर को होगा।

फिल्म 'व्हेयर हैज टाइम गोन' चीन में आधिकारिक रूप से 19 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Latest Bollywood News