मुंबई: अक्सर हमने देखा है कि शूटिंग के दौरान फिल्मों के सेट से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाती हैं, हालांकि इसके कारण कई बार सितारे नाराज भी हो जाते हैं। अब 'बिग बॉस' की प्रतिभागी रह चुकीं बॉलीवुड अदाकारा महक चहल का भी एक वीडियो लीक हो गया है। दरअसल इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी फिल्म के लिए शूट किया गया एक बाथटब सीन लीक हो गया है और इससे महक बिल्कुल खुश नहीं हैं। बता दें कि महक को उनकी आगामी फिल्म 'निर्दोष' में देखा जाएगा।
इस फिल्म के सह-निर्देशक प्रदीप रंगवानी और सुब्रतो पॉल हैं। फिल्म में अरबाज खान और मंजरी फडणीस को अहम भूमिका निभाते हुए देखा जाने वाला है। महक ने अपने एक बयान में कहा, "मैं तब हैरान रह गई, जब मेरी एक मित्र ने मुझे यह क्लिप दिखाया। मुझे तब ध्यान आया कि यह मेरी फिल्म 'निर्दोष' का सीन है। मैंने यह बात फिल्म के निर्देशकों को बताई। वे दोनों अब इस मामले को देख रहे हैं।"
महक ने कहा, "हमने कम से कम लोगों की मौजूदगी में इस सीन को शूट किया था और अब इसे लीक करने वाले की खोज कर रहे हैं। मैंने पहली बार ऐसा सीन शूट किया है। मुझे नहीं पता कि मैं अपने गुस्से को कैसे शांत करूं और इसे शब्दों में कैसे बयां करूं?" फिल्म 'निर्दोष' में एक हत्या के रहस्य से जुड़ी कहानी है। यह 19 जनवरी को रिलीज होगी। महक को सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' में देखा जा चुका है और इसके अलावा वह टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस' के पांचवें सीजन में भी प्रतिभागी के रूप में नजर आ चुकी हैं।
Latest Bollywood News