Bappi Lahiri Health Update: कोविड की वजह से ICU पहुंचे बप्पी लहरी, बेटे ने बताया कैसी है तबीयत
Bappi Lahiri Health Update: बप्पी लहरी कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद आईसीयू में एडमिट हैं।
मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बप्पी लहरी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, बप्पी लहरी के कोविड संक्रमित होने की जानकारी उनके प्रवक्ता ने दी है। बप्पी लहरी का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हो रही है। इस बीच बप्पी लहरी के बेटे ने पिता की तबीयत की जानकारी दी है। बप्पी लहरी के बेटे बप्पा लहरी लॉस एंजिल्स में संगीत की पढ़ाई कर रहे हैं, जब उन्हें पिता की खराब तबीयत का पता चला तो वो मुंबई आ गए। बप्पा ने पिता की तबीयत के बारे में बात करते हुए बताया कि वे आईसीयू में भर्ती हैं, बप्पा ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में ये बताया है। बप्पा ने पिता बप्पी लहरी के बारे में बात करते हुए कहा- 'मेरे पिता की तबीयत फिलहाल स्थिर है मगर वो आईसीयू में है।'
बप्पा लहरी ने बताया कि बुधवार को उन्हें कोविड -19 के हल्के लक्षण देखे गए थे उन्हें पहले से ही फेफड़ों की समस्या है इसलिए चिंता ज्यादा हो रही है। वह ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में हैं। हम उनसे मिल नहीं सकते हैं। उनका इलाज डॉक्टर उदवाडिया कर रहे हैं। उनकी अच्छे से देखभाल हो रही है।'
पूजा बत्रा की होली फोटोज में दिखी सालों पुरानी एक्ट्रेस, आमिर खान संग कर चुकी है काम, आपने पहचाना?
बप्पा लहरी ने कहा हमारे लिए ये थोड़ा मुश्किल है कि हम पिताजी से मिल नहीं सकते और वो अकेले हैं, वे कभी अकेले रहे नहीं हैं, हमेशा कोई ना कोई उनके साथ होता है। इसलिए चिंता हो रही है।
कोविड-19 मामले फिर से बढ़ रहे हैं। हाल ही में यह खबर आई थी कि आर माधवन, आमिर खान, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज वाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया और सतीश कौशिक जैसे बॉलीवुड कलाकार कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
आखिरकार पूरा हुआ 'बाहुबली' का सपना, प्रभास ने खरीद ली लेम्बॉर्गिनी, कीमत 6 करोड़
यहां तक कि टीवी के सितारों में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मयूर वकानी उर्फ सुंदर और मंदार चंदवडकर उर्फ भिड़े कोरोना रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए हैं। बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और निर्माता विनय सप्रू भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सोमवार को कार्तिक आर्यन ने भी ट्विटर पर बताया कि वह भी कोरोना के संक्रमण से संक्रमित हैं।