Bala Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की 'बाला' ने एक हफ्ते में कमा लिए 70 करोड़ रुपये
आयुष्मान खुराना की फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 70 करोड़ की कमाई कर ली है।
नई दिल्ली: Bala Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम की फिल्म 'बाला' की कमाई वीकडेज में भी जारी है, हालांकि कमाई में कुछ गिरावट जरूर हुई है लेकिन फिल्म हिट हो चुकी है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने ट्विटर पर बताया कि छह दिन के अंदर बाला ने बॉक्स ऑफिसपर 66 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है, अब सातवें दिन फिल्म 70 करोड़ की कमाई पार कर लेगी।
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' को दर्शकों से भी खूब प्यार मिला है और फिल्म समीक्षकों ने भी फिल्म की तारीफ की है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी अहम किरदारों में हैं।
तरण आदर्श ने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' को लेकर ट्वीट करते हुए बताया कि मंगलवार को फिल्म ने छुट्टी की वजह से अच्छी कमाई की और बुधवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है। फिल्म ने शुक्रवार को 10.15 करोड़ रुपये, शनिवार को 15.73 करोड़, रविवार 18.07 करोड़, सोमवार 8.26 करोड़, मंगलवार 9.52 करोड़ और बुधवार 5.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई बुधवार तक 66.93 करोड़ रुपये हो गई है। गुरुवार की कमाई के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई 70 करोड़ से आज ऊपर पहुंच जाएगी। 'बाला' का बजट लगभग 25 करोड़ रुपये है ऐसे में फिल्म हिट हो चुकी है।
बता दें, आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' (Bala Box Office Collection Day 5) बालमुकुंद शुक्ला नाम के लड़की की कहानी है। उसके बचपन में बहुत अच्छे बाल थे लड़कियां उनके बालों की दीवानी थीं, लेकिन समय से पहले उनके बाल झड़ गए और 25 की उम्र में वो अंकल बन गए। उसने हर तरह के नुस्खे आजमाए।