A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बजरंगी भाईजान ने कमाए 600 करोड़, बाहुबली भी मंजिल के करीब

बजरंगी भाईजान ने कमाए 600 करोड़, बाहुबली भी मंजिल के करीब

नई दिल्लीः अजय देवगन की दृश्यम के बाद अब अक्षय की ब्रदर्स भी सिनेमाघरों में अपना घेरा बना चुकी है लेकिन सलमान खान की बजरंगी भाईजान धीरे-धीरे ही सही लेकिन नए मुकाम को छूने से

एस एस रोजमौली की बाहुबली 550 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। प्रभास और तमन्ना स्टारर बाहुबली इसी के साथ तीसरे स्थान पर है और ये पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है जो बॉलीवुड के वर्चस्व वाली इस सूची में जगह बना पाई है।

फिल्म ने हिंदी भाषा से भी इतिहास बनाया है और पांच हफ्तों में इसने 113.95 करोड़ बिजनेस किया है। तरण आदर्श लिखते है, "बाहुबली (हिंदी भाषा से पांचवें हफ्ते में) सोम 59 लाख, मंगल 60 लाख, बुध 59 लाख, गुरु 61 लाख, कुल - 113.95 करोड़।"  

बजरंगी भाईजान की तरह बाहुबली के भी आसार है कि वो 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाए। फिल्म दक्षिण भारत में अब भी चल रही है वहीं हिंदी भाषा प्रेमी सिनमाघरों में भी ये लगी है।

ये भी पढ़ें- बाहुबली ने कमाए 550 करोड़, बनी third biggest grosser

Latest Bollywood News