A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बाहुबली ने कमाए 550 करोड़, बनी third biggest grosser

बाहुबली ने कमाए 550 करोड़, बनी third biggest grosser

नई दिल्लीः सलमान खान की बजरंगी भाईजान और प्रभास की बाहुबली बॉक्स पर पहले ही ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है लेकिन लगता है रिकॉर्डस तोड़ने की इनकी जिद खत्म नहीं हुई है। साल की या

बाहुबली ने कमाए 550...- India TV Hindi बाहुबली ने कमाए 550 करोड़, तोड़ा धूम 3 का रिकॉर्ड

नई दिल्लीः सलमान खान की बजरंगी भाईजान और प्रभास की बाहुबली बॉक्स पर पहले ही ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है लेकिन लगता है रिकॉर्डस तोड़ने की इनकी जिद खत्म नहीं हुई है।

साल की या यू कहें पिछले कुछ वर्षों की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो चुकी दोनों फिल्मों ने एक और रिकॉर्ड को नेस्तनाबूद कर दिया है। कल हमने आपको बताया था कि बजरंगी भाईजान ने दो नंबर पर कायम आमिर खान की धूम 3 (542 करोड़) का ग्रॉस कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब खबर है कि बाहुबली भी इस आकड़े को पार कर गई है।

फिल्म, जिसमें तमन्ना भाटिया भी मुख्य भूमिका में हैं, ने 31 दिनों में दुनियाभर से 550 करोड़ रुपए का ग्रास कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ ये तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

बाहुबली के रिकॉर्ड्स-

बाहुबली के रिकॉर्ड्स की लिस्ट तो काफी लंबी है लेकिन जो सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड रहे, वो है ये। ये पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है जिसने भारत में नेट 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया। ये पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है जिसने दुनिया भर से 500 का ग्रास कलेक्शन भी किया है। साथ ही हिंदी भाषा से 100 करोड़ कमाने वाली भी ये पहली दक्षिण भारतीय फिल्म है।

फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने बाहुबली की हिंदी भाषा से कमाई राशी के बारे में ट्वीट करते हुए बताया कि फिल्म ने 111.56 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

ये भी पढ़ें- बाहुबली ने कमाए 500 करोड़, चेन्नई एक्प्रेस-3 ईडियट्स हुई पीछे

अगली स्लाइड में जाने पीके से बजरंगी भाईजान और बाहुबली की टक्कर के बारे में

Latest Bollywood News