A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बादशाह ने खरीदी रोल्स-रॉयस रैथ कार, कहा, 'अपना टाईम आ गया'

बादशाह ने खरीदी रोल्स-रॉयस रैथ कार, कहा, 'अपना टाईम आ गया'

'सैटर्टडे-सैटर्टडे', 'चुल', 'डीजेवाले बाबू', 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' जैसे हिट गानों से अपनी एक खास पहचान बना चुके मशहूर रैपर बादशाह ने रोल्स-रॉयस की रैथ कार खरीदी है। 

<p>बादशाह</p>- India TV Hindi बादशाह

नई दिल्ली: 'सैटर्टडे-सैटर्टडे', 'चुल', 'डीजेवाले बाबू', 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' जैसे हिट गानों से अपनी एक खास पहचान बना चुके मशहूर रैपर बादशाह ने रोल्स-रॉयस की रैथ कार खरीदी है। कार की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बादशाह ने अपनी खुशी प्रकट की और 'गली बॉय' स्टाईल में कहा, "अपना टाईम आ गया।"

बादशाह ने मंगलवार को इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंन्स के साथ यह खुशखबरी साझा की, जिसके बाद से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं।

रोल्स-रॉयस रैथ

साझा की गई तस्वीर में उनके परिवार के सदस्य कार के पास पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में बादशाह ने लिखा, "यह काफी लंबा सफर रहा, परिवार में स्वागत है।"

रोल्स-रॉयस की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, "रैथ मोटर कार उनके लिए है, जिनमें एडवेंचर की कभी न बुझने वाली प्यास है।"

ये भी पढ़ें:

Blank Movie Review: सनी देओल के फैन्स के लिए तोहफा है फिल्म 'ब्लैंक', करण कपाड़िया का अच्छा डेब्यू

ऋषि कपूर का कैंसर ट्रीटमेंट खत्म होना बाकी लेकिन कुछ ही महीनों में भारत लौट आएंगे, भाई रणधीर ने दी जानकारी

कियारा अडवाणी पर चढ़ा रैप का बुखार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद के ही काट डाले बाल.. देखें viral Video

Latest Bollywood News