Hindi Newsमनोरंजनबॉलीवुड Badla Box Office Collection Day 3: लोगों को पसंद आ रही है अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू की फिल्म, जानें कमाई
Badla Box Office Collection Day 3: लोगों को पसंद आ रही है अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू की फिल्म, जानें कमाई
अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू स्टारर क्राइम थ्रिलर 'बदला' (Badla) लोगों को पसंद आ रही है। पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद दूसरे और तीसरे दिन इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली।
अमिताभ बच्चन-तापसी पन्नू स्टारर क्राइम थ्रिलर 'बदला' (Badla) लोगों को पसंद आ रही है। पहले दिन धीमी शुरुआत के बाद दूसरे और तीसरे दिन इस फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली। फिल्म 8 मार्च को रिलीज़ हुई थी और इसे क्रिटिक्स का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) 5.04 करोड़ रुपये, दूसरे दिन (शनिवार) 8.55 करोड़ रुपये और तीसरे दिन (रविवार) 9.61 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने भारत में 23 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
बदला के साथ हॉलीवुड फिल्म 'कैप्टन मार्वल' भी रिलीज़ हुई है। यह फिल्म चार भाषाओं में रिलीज़ हुई है और इसे बदला से ज्यादा स्क्रीन्स मिले हैं। इस फिल्म ने अभी तक भारत में 30 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर 'बदला' के कलेक्शन की जानकारी दी।
अमिताभ और तापसी इससे पहले 'पिंक' में नज़र आए थे। यह एक कोर्टरूम ड्रामा थी। इस फिल्म की शुरुआत भी धीमी थी, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ के बाद लोगों की दिलचस्पी इस फिल्म में बढ़ गई थी।
'बदला', स्पेनिश थ्रिलर The Invisible Guest का रीमेक है। 'बदला' नैना सेठी (तापसी पन्नू) की कहानी है, जिसपर अपने प्रेमी का खून करने का इल्ज़ाम है। बादल गुप्ता (अमिताभ बच्चन) वकील हैं और नैना का आखिरी सहारा भी। फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है कि नैना के प्रेमी को किसने मारा।