Hindi Newsमनोरंजनबॉलीवुड Baazaar box office collection day 1: सैफ अली खान की फिल्म की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए 3.07 करोड़ रूपये
Baazaar box office collection day 1: सैफ अली खान की फिल्म की धीमी शुरुआत, पहले दिन कमाए 3.07 करोड़ रूपये
सैफ अली खान,राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा स्टारर 'बाज़ार' की शुरुआत धीमी रही है। हालांकि सैफ की पिछली कुछ फिल्मों की तुलना की जाए तो इस फिल्म की शुरुआत अच्छी है।
नई दिल्ली:सैफ अली खान,राधिका आप्टे, चित्रांगदा सिंह और रोहन मेहरा स्टारर 'बाज़ार' की शुरुआत धीमी रही है। हालांकि सैफ की पिछली कुछ फिल्मों की तुलना की जाए तो इस फिल्म की शुरुआत अच्छी है। फिल्म को क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं। फिल्म ने पहले दिन 3.07 करोड़ रूपये का बिजनेस किया है।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- ''सुबह के शो में बाज़ार की शुरुआत धीमी रही, लेकिन दिन बढ़ते-बढ़ते फिल्म ने रफ्तार पकड़ी। सैफ अली खान की हालिया फिल्मों की तुलना में इस फिल्म ने अच्छी कमाई की। शुक्रवार- 3.07 करोड़ रूपये। भारत।''
आपको बता दें कि इस फिल्म से विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा ने डेब्यू किया है। फिल्म के अनुभव के बारे में रोहन ने कहा कि सैफ अली खान और राधिका आप्टे ने फिल्म के सेट पर उन्हें कभी न्यूकमर जैसे महसूस नहीं कराया। उनके साथ काम का अनुभव शानदार रहा। दोनों अच्छे कलाकार हैं। उन्होंने मुझे बिल्कुल महसूस नहीं होने दिया कि मैं नया हूं। उन्होंने एक मेरे साथ प्रोफेशनल की तरह व्यवहार किया।
फिल्म के बारे में बात करते हुए रोहन ने कहा, "मैं चाहता हूं कि सभी सिनेमाघर जाकर 'बाज़ार' देखें। यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और लोग खुद को फिल्म के पात्रों से जोड़ सकेंगे। मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे।"