A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बाहुबली ने रचा इतिहास, हिंदी भाषा से 100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म

बाहुबली ने रचा इतिहास, हिंदी भाषा से 100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म

नई दिल्लीः एस.एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली : द बिगिनिंग'  ने बाक्स आफिस पर इतिहास रच दिया है। दक्षिण भारत की ये पहली पहली फिल्म है जिसने हिंदी भाषा से 100 करोड़ से ज्यादा

ये बाहुबली की लोकप्रियता का ही कमाल है कि सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म के साथ पराए जैसा बर्ताव हुआ। बाक्स आफिस का हाल बताए तो जब 17 जुलाई को बजरंगी भाईजान के रिलीज की बारी आई तो दबंग खान की फैन फॉलोइंग को देखते हुए सिनेमाघरों में फटाफट 'बाहुबली' के शो कम कर दिए गए थे, लेकिन जिन सिनेमाघरों में 'बाहुबली' लगी थी वो लगातार हाउसफुल गए।

बजरंगी भाईजान के दूसरे हफ्ते में शो थोड़े ठंडे पड़े लेकिन स्क्रीन्स ज्यादा होने की वजह से इसकी कमाई अच्छी होती रही वहीं 'बाहुबली' के लिए लोगों का उत्साह उसके तीसरे हफ्ते में भी देखने को मिला। इंदौर जैसे शहरों में 'बाहुबली' के तेलुगु भाषा वाले शो भी हाउसफुल जा रहे थे।

पिछले शुक्रवार जब अजय देवगन की दृश्यम ने दस्तक दी तब सिनेमाघरों के मालिकों ने अपनी गलती सुधारी और दृश्यम के लिए बजरंगी भाईजान के शो कम किये और इसकी तुलना में बाहुबली के शो में हल्की गिरावट ही आई।

इंदौर का ही बात करें तो 'बजरंगी भाईजान' के लगभग 94 शो शहर में चल रहे थे, जो शुक्रवार को घटकर 45 हो गए। वहीं 'बाहुबली' 39 शो से केवल 36 ही हुई और सिनेमाघरों के अगर माने यह फिल्म अभी भी हाउसफुल चल रही है।

Latest Bollywood News