नई दिल्लीः एस.एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली : द बिगिनिंग' ने बाक्स आफिस पर इतिहास रच दिया है। दक्षिण भारत की ये पहली पहली फिल्म है जिसने हिंदी भाषा से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, "बाहुबली ने इतिहास रचा। हिंदी भाषा से 100 करोड़ रुपए के आंकड़ा पार किया। नई फिल्म का इस पर कोई असर नहीं हुआ है।"
फिल्म की कमाई के बारे में उन्होंने लिखा, "बाहुबली ने हिंदी भाषा से नया बेन्चमार्क कायम किया है। चौथा हफ्ता शुक्र- 1.60 करोड़, शनि 2.70 करोड़, रवि 3.40 करोड़ - कुल कमाई- 103.51 करोड़।"
एस.एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली : द बिगिनिंग' ने इतिहास रच दिया है। फिल्म के हिन्दी वर्जन ने भी 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि यह पहली फिल्म है जिसके हिन्दी में डब वर्जन ने 100 करोड़ का आंकड़ा छुआ है।
'बाहुबली' ने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' को काफी बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है। 'रोबट' ने हिन्दी दर्शकों से 21 करोड़ रुपये ही कमाए थे, लेकिन 'बाहुबली' उससे 5 गुना आगे निकल चुकी है।
'बाहुबली' चार हफ्तों से सिनेमाघरों में लगी हुई है और सलमान खान जैसे सुपरस्टार की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की भी मौजूदगी के बावजूद इसने हिन्दी दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित किया।
अगली स्लाईड में जानिए कैसे 'बाहुबली' नहीं 'बजरंगी भाईजान' की जगह 'दृश्यम' हुई रिलीज-
Latest Bollywood News