फिल्म की तेलुगु भाषा ने चौथे वीकेंड में आंध्र प्रदेश और तेलांगना से 20 करोड़ की कमाई की थी। यहां से फिल्म के 24 दिन का कलेक्शन 155 करोड़ हो गया है।
हिंदी भाषा से इसने चौथे वीकेंड में 7.7 करोड़ की कमाई की जिसको जोड़कर इसका ग्रॉस कलेक्शन 165 करोड़ हुआ। फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया, "बाहुबली ने इतिहास रचा। हिंदी भाषा से 100 करोड़ रुपए के आंकड़ा पार किया। नई फिल्म का इस पर कोई असर नहीं हुआ है।"
तमिल भाषा से फिल्म ने चौथे वीकेंड में 70 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं मलयम दर्शकों से इसने 25 करोड़ अपनी जेब में डाले। विदेश से फिल्म ने 75 करोड़ का बिसनेस किया है।
ये भी पढ़ें- बाहुबली ने रचा इतिहास, हिंदी भाषा से 100 करोड़ कमाने वाली बनी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म
Latest Bollywood News