A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड बाहुबली ने कमाए 500 करोड़, चेन्नई एक्प्रेस-3 ईडियट्स हुई पीछे

बाहुबली ने कमाए 500 करोड़, चेन्नई एक्प्रेस-3 ईडियट्स हुई पीछे

नई दल्लीः एस.एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली : द बिगिनिंग' ने एक और इतिहास रच दिया है। फिल्म ने दुनिया भर से 500 करोड़ रुपये की Gross कमाई कर ली है। ये कारनामा बाहुबली

बाहुबली 500 करोड़ रुपये...- India TV Hindi बाहुबली 500 करोड़ रुपये कमाने वली बनी चौथी भारतीय फिल्म

नई दल्लीः एस.एस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली : द बिगिनिंग' ने एक और इतिहास रच दिया है। फिल्म ने दुनिया भर से 500 करोड़ रुपये की Gross कमाई कर ली है। ये कारनामा बाहुबली ने अपने चौथे वीकेंड में किया है।

500 करोड़ रुपये का आंकडा पार करने वाली दक्षिण भारत की ये पहली और भारत की चौथी फिल्म बन गई है। फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हुई थी वहीं 24 दिनों में इसका नेट कलेक्शन 370 करोड़ बताया जा रहा है।

सिर्फ हिंदी भाषा से ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी जो आज तक किसी दक्षिण भारतीय फिल्म ने नहीं किया था। रजनीकांत की रोबोट ही एक फिल्म थी जिसने हिंदी डब्ड भाषा से सबसे ज्यादा 22 करोड़ का बिजनेस किया था।

500 करोड़ कलेक्शन की लिस्ट पर अगर ध्यान दें तो पीके, धूम 3 और बजरंगी भाईजान सबसे ऊपर है। आमिर खान की पीके ने 735 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया था। उन्हीं की धूम 3 ने 542 करोड़ कमाए थे। सलमान खान की बजरंगी भाईजान ने तीसरे वीकेंड तक 539.51 करोड़ का बिजनेस कर लिया था।

अगली स्लाइड में जानिए बाहुबली की भाषाओं के हिसाब से क्या रहा कलेक्शन-

Latest Bollywood News