SAD: कभी नहीं बनेगी ‘बाहुबली 3’
निर्देशक एस एस राजामौली ने माहिष्मति साम्राज्य की रचना की, और लोगों ने इस काल्पनिक दुनिया को खूब प्यार दिया।
नई दिल्ली: निर्देशक एस एस राजामौली ने माहिष्मति साम्राज्य की रचना की, और लोगों ने इस काल्पनिक दुनिया को खूब प्यार दिया। हालांकि इस दुनिया को जन्म देने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो कोई और नहीं बल्कि राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद हैं। उन्होंने कागज पर माहिष्मति साम्राज्य की कहानी लिखी तो उनके बेटे राजामौली ने इस संसरा को विशालकाय रूप दिया।
फिल्म के दोनों ही भाग ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ रिलीज हो चुके हैं। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला। दूसरे भाग ने तो रिकॉर्डतोड़ कमाई की। 9 ही दिन में फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 1000 करोड़ की कमाई करने वाली पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई।
‘बाहुबली 2’ की रिलीज के बाद ही कयास लगाए जाने लगे कि फिल्म का तीसरा भाग भी आएगा। राजामौली ने भी एक इंटरव्यू में हिंट दिया था कि ‘बाहुबली 3’ आ सकती है, लेकिन राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने इस खबर से किनारा कर लिया।
एक इंटरव्यू में विजयेंद्र प्रसाद ने कहा, कि हम लोगों ने इसके आगे का कोई प्लान नहीं किया है। ना ही मैं ना ही मेरा बेटा इस बारे में अभी कुछ सोच रहे हैं। मैं ‘बाहुबली 3’ के लिए कोई कहानी नहीं लिख रहा हूं।
हालांकि बाहुबली पर जल्द ही टीवी सीरीज शुरू होने वाली है। खास बात यह है कि ये सीरीज हिंदी में बनेगी। इसके अलावा बाहुबली पर किताब भी रिलीज की गई है।
- ‘बाहुबली’ के लेखक विजयेन्द्र प्रसाद अब लेकर आ रहे हैं टीवी शो
- बनने वाला है एक और रिकॉर्ड, हिंदी में 400 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनेगी 'बाहुबली 2'
- 'बाहुबली 2' का नया प्रोमो नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा !