नई दिल्ली: एसएस राजामौली ने इतिहास रच दिया है। राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' रिलीज होते ही कामयाबी के झंडे गाड़ रही है। ऐसा कोई रिक़ॉर्ड बचा नहीं जो बाहुबली 2 ने न तोड़ा हो। अब बाहुबली 2 ने ऐसा रिक़ॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ने में शायद अरसा लग जाए। जी हां, बाहुबली 2 महज 1000 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। महज 9 दिनों में बाहुबली 2 ने ये आंकड़ा पार किया है। फिल्म ने भारत में 800 करोड़ की कमाई की है, वहीं विदेशों से फिल्म ने 200 करोड़ कमाए हैं।
रमेश बाला ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
फिल्म के शो अभी भी हाउसफुल जा रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि फिल्म जल्द 1500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 7 दिनों में भारत में 534 करोड़ का कारोबार किया था। हिंदी में बाहुबली ने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। चाहे वो आमिर की दंगल हो या सलमान की सुल्तान। हिंदी भाषा में फिल्म की कमाई 9 दिन में 250 करोड़ के करीब पहुंच गई है। जबकि दंगल ने 197 करोड़ 54 लाख और सुल्तान ने 229 करोड़ 16 लाख की कमाई की थी।
अमेरिका में भी बाहुबली 2 का जादू चल रहा है। यूएस में ‘बाहुबली 2’ 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बन गई है।
एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी और राम्या कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
आगे भी पढ़ें
Latest Bollywood News