A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड दूसरे दिन और बढ़ा 'बादशाहो' का खजाना, जानिए फिल्म की अब तक की कमाई

दूसरे दिन और बढ़ा 'बादशाहो' का खजाना, जानिए फिल्म की अब तक की कमाई

मिलन लूथरिया की मल्टीस्टारर फिल्म 'बादशाहो' ने पहले दिन काफी अच्छी शुरूआत की।

baadshaho collection- India TV Hindi Image Source : PTI baadshaho collection

नई दिल्ली: मिलन लूथरिया की मल्टीस्टारर फिल्म 'बादशाहो' ने पहले दिन काफी अच्छी शुरूआत की। मगर दूसरे दिन फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन किया, और फिल्म की कमाई में तेजी से उछाल आया। दूसरे दिन फिल्म को ईद की छुट्टी का पूरा फायदा मिला है। पहले दिन फिल्म ने जहां 12.03 करोड़ की कमाई थी वहीं शनिवार को फिल्म ने 15.69 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने महज दो दिन में ही 27.63 करोड़ की कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रविवार को भी अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

जहां एक तरफ अजय देवगन और इमरान हाशमी की जुगबंदी कमाल कर रही है वहीं दूसरी तरह आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म शुभ मंगल सावधान की कमाई में भी अच्छा खासा-इजाफा देखने को मिला। शुभ मंगल सावधान ने पहले दिन जहां 2.71 करोड़ का बिजनेस किया था, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने करीब दो गुनी कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन 5.56 करोड़ का बिजनेस किया है।

बादशाहो को जहां फिल्म समीक्षकों से अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे, फिल्म को बस एक बार देखने लायक बताया गया था, वहीं आयुष्मान और भूमि की फिल्म शुभ मंगल सावधान की समीक्षकों ने काफी सराहना की थी।

बादशाहो में अजय और इमरान के अलावा इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता, संजय मिश्र और विद्युत जामवाल लीड रोल में थे। यह फिल्म आपातकाल के दौर की दिखाई गई है।

शुभ मंगल सावधान एक ऐसे शख्स की कहानी है जो शीघ्रपतन से पीड़ित होता है। दोनों ही फिल्में 1 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थीं।

Latest Bollywood News