A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड 1975 की इमरजेंसी पर बनी फिल्म 'बादशाहो' का नया पोस्टर जारी, अजय देवगन के बाद दिखा इमरान हाशमी का नया लुक

1975 की इमरजेंसी पर बनी फिल्म 'बादशाहो' का नया पोस्टर जारी, अजय देवगन के बाद दिखा इमरान हाशमी का नया लुक

अजय देवगन ने कल अपनी आने वाली फिल्म ‘बादशाहो’ का पोस्टर जारी किया था। अब अभिनेता इमरान हाशमी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से बादशाहो का एक नया पोस्टर जारी किया है।

emraan- India TV Hindi emraan

नई दिल्ली: अभिनेता अजय देवगन ने कल अपनी आने वाली फिल्म ‘बादशाहो’ का पोस्टर जारी किया था। पोस्टर में अजय देवगन काफी अलग लुक में नजर आ रहे थे। अब अभिनेता इमरान हाशमी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से बादशाहो का एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में इमरान हाशमी बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा है, “1975 अपातकाल, 96 घंटे, 600 किलोमीटर, एक बखतरबंद ट्रक, लाखों का सोना और छह बादशाह। (यहां देखिए, 'बादशाहो' से अजय देवगन का लुक पोस्टर)

मिलन लुथरिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं। इससे पहले दोनों मिलन लुथरिया की ही फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में साथ नजर आ चुके हैं। बताया जाता है कि अजय देवगन की इस फिल्म का प्लॉट इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान लगाई गई इमरजेंसी के समय से लिया गया है। फिल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी के अलावा इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल भी अहम भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे।

'बादशाहो' की ज्यादातर शूटिंग राजस्थान के जोधपुर शहर के आस-पास की गयी है। फिल्म की शूटिंग पर अनुमति के अभाव की वजह से जोधपुर और जैसलमेर में कई बार फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी। इस फिल्म की रिलीज डेट भी तीन बार बदली जा चुकी है। फिलहाल इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को 1 सितंबर को रिलीज करने का विचार है। 

Latest Bollywood News