A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड इमरान के लिए अजहरुद्दीन के जीवन को पर्दे पर उतारना था चुनौतीपूर्ण

इमरान के लिए अजहरुद्दीन के जीवन को पर्दे पर उतारना था चुनौतीपूर्ण

इमरान हाशमी फिल्म 'अजहर' फिल्म में वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगे।

azhar- India TV Hindi azhar

नई दिल्ली: इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अजहर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में वह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की भूमिका को निभाते हुए नजर आएंगे। अजहरुद्दीन अनुकरणीय क्रिकेट कौशल के लिए जाना जाते हैं। फिल्म में इमरान पूरी तरह से उनके किरदार में उतरने की कोशिश की है यह उनके काफी मुश्किल थे।

इसे भी पढ़े:- अजहर की पहली पत्नी का रोल करना दूसरी पत्नी की भूमिका से मुश्किल क्यों थी, जानिए

फिल्म में इमरान हाशमी के लिए अजहरुद्दीन के व्यक्तिगत जीवन को दिखाना एक बड़ी चुनौती थी। निर्देशक टोनी डिसूजा की फिल्म अजहरूद्दीन की जिंदगी पर आधारित है। 2000 में क्रिकेट मैच फिक्सिंग कांड में अजहरूद्दीन का नाम सामने आया था और बीसीसीआई ने उन्हें जीवनकाल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि 2012 में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने प्रतिबंध हटा दिए थे।

इमरान ने कहा कि, अजहरूद्दीन के साथ उनकी करीबी मुलाकात ने उन्हें पूर्व क्रिकेटर के बेटे की दुखद मौत सहित उनकी जिंदगी के नए पहलुओं को जानने में मदद की।

इमरान ने कहा, "कई नए पहलू सामने आए जिसका पता मुझे उनके बातचीत करने और उनके व्यक्तिगत अनुभवों को समझने के कारण चला। यह चीजें ना केवल उनके क्रिकेट करियर, उतार-चढ़ाव से जुड़ी थीं बल्कि ये उनके बेटे को खोने जैसी चीजें भी थीं।"

इमरान ने कहा कि, उन्होंने बहुत क्रिकेट नहीं खेली है इसलिए इस तरह का किरदार पर्दे पर उतारना उनके लिए एक मुश्किल काम था। उन्होंने इस फिल्म के लिए अजहरूद्दीन के साथ तीन महीने क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया। फिल्म में इमरान के अलावा प्राची देसाई और नरगिस फाखरी भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगी।

Latest Bollywood News