A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कभी रेलगाड़ियों में गाकर पैसे जुटाते थे आयुष्मान खुराना

कभी रेलगाड़ियों में गाकर पैसे जुटाते थे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिन्दू’ को लेकर चर्चा में बने हुई हैं। आयुष्मान जहां एक अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं, वहीं वह अपनी सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में आयुष्मान ने कहा है कि...

ayushmann- India TV Hindi ayushmann

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता और सिंगर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिन्दू’ को लेकर चर्चा में बने हुई हैं। आयुष्मान जहां एक अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बना चुके हैं, वहीं वह अपनी सिंगिंग के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में आयुष्मान ने कहा है कि वह अपने कॉलेज के दिनों में दिल्ली से मुंबई जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में गाने गा कर पैसे इकट्ठा किया करते थे। मंगलवार को 'मेरी प्यारी बिंदू' की साथी कलाकार परिणिति चोपड़ा के साथ फिल्म के गीत 'ये जवानी तेरी' के लॉन्च पर उपस्थित अभिनेता ने यह बात कही।

जब चंकी पांडे को अपनी वैनिटी वैन में देख डर गईं विद्या बालन

इस गाने में फिल्म के दो किरदारों अभी और बिंदू के कॉलेज के दिनों को दर्शाया गया है। इस दौरान जब आयुष्मान से पूछा गया कि क्या वह अपने कॉलेज के दिनों में गाकर लड़कियों को प्रभावित किया करते थे? तो उन्होंने कहा, "अपने कॉलेज के दिनों में मैं थियेटर, लाइव शो, स्ट्रीट प्ले किया करता था। इसलिए, मेरे पास लड़कियों के पीछे भागने का ज्यादा समय नहीं होता था।"

आयुष्मान ने कहा, "मैं आपको यह जरूर बताना चाहूंगा कि कैसे हम रेलगाड़ियों में गाया करते थे। पश्चिम एक्सप्रेस नामक ट्रेन दिल्ली से मुंबई जाती थी और कॉलेज के दिनों में मैं अपने दोस्तों के साथ इसमें गा कर पैसे इकट्ठा किया करता था। यात्री हमें पैसे दिया करते थे। हमें इतने पैसे मिल जाते थे, जिससे हम गोवा घूमने जा सकें। इसलिए, मैं कह सकता हूं कि हम ट्रेन के गायक हैं।" यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News