कृष्ण जन्माष्टमी हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक जन्माष्टमी माना जाता है। श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। पूरे देश में यह त्यौहार जोर-शोर से मनाया जाता है। जन्माष्टमी के त्यौहार की सभी एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैँ। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर देशवासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी। उन्होंने लिखा- जन्माष्टमी के अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। भगवान श्री कृष्ण ने 'निष्काम कर्म' अर्थात् फल की इच्छा किए बिना कर्म करने का संदेश दिया है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सबके जीवन में हर्ष-उल्लास और उमंग लाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा-सभी देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं। जय श्रीकृष्ण!
आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल की प्रमोशन में लगे हुए हैं। उन्होंने प्रमोशन के दौरान दही हांडी फोड़कर जन्माष्टमी की बधाई दी।
सुष्मिता सेन ने भी जन्माष्टमी की बधाई दी।
सुशांत सिंह राजपूत ने कन्हैया की फोटो शेयर करते हुए लिखा- कृष्णाय वासुदेवाय, देवकी-नन्दनाय च ।
नंद-गोप-कुमाराय, गोविन्दाय नमो नमः
Latest Bollywood News