बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' हाल ही में रिलीज हुई है। इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। लोग उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा वक्त भी था, जब वो ट्रेन में गाना गाकर पैसा इकट्ठा करते थे।
आयुष्मान खुराना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने संघर्ष के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं जब थियेटर शो के लिए जाता था, तब ट्रेन में गाना गाता था। ऐसा करके गोवा ट्रिप के लिए पैसे इकट्ठा किए थे। इसी वजह से आज शायद अच्छा गा पाता हूं।'
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान': अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया पर खुश हैं आयुष्मान खुराना
आयुष्मान ने नेपोटिज्म को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि मैं बाहरी हूं, इसलिए दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इसी वजह से कम से कम 5-6 फिल्में रिजेक्ट की थीं, जिसके बाद सही फिल्म मिली। वहीं, जो स्टारकिड्स सफल होते हैं, वो सही मायनों में टैलेंटेड भी होते हैं। भले ही उन्हें पहला ब्रेक मिल जाता है, लेकिन उन्हें दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना पड़ता है।'
बता दें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' महज दो दिन में ही 20 करोड़ से ज्यादा कलेक्ट कर चुकी है। इसमें जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू, गजराज राव और नीना गुप्ता समेत कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। इसे हितेश केवल्या ने डायरेक्ट किया है।
Latest Bollywood News
Related Video