आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को हुआ स्टेज 1a ब्रेस्ट कैंसर, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को स्टेज 1a ब्रेस्ट कैंसर हुआ है।
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को स्टेज 1a ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। इसके पहले उन्हें स्टेज 0 कैंसर हुआ था, जिसके लिए उन्होंने सर्जरी करवाई थी। ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी बीमारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके 12 कीमोथेरेपी सेशन होंगे, जिसमें से 6 हो गए हैं।
ताहिरा ने अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आप यह तब करते हैं, जब आपको कैंसर होता है। यह बुरा समय है, लेकिन अगर यह नहीं होता तो मुझे अपनी ताकत के बारे में पता नहीं चलता जो सबके अंदर होता है और हमें उसका पता तब ही चलता है, जब हमारी परीक्षा की घड़ी आती है। जैसा कि मैंने पहले ही कहा था कि हमें अपनी जिंदगी के नाटक का हीरो खुद होना चाहिए।''
''अब मैं कैंसर स्टेज 1 से गुजर रही हूं, इसका भी जल्दी पता चल गया। मेरे कीमोथेरेपी के 12 सेशन होंगे, जिसमें से 6 हो गए हैं और 6 बचे हैं। यह पोस्ट मेरी यात्रा को समर्पित है, जहां आधी लड़ाई मैं जीत चुकी हूं और आधी मैं आपलोगों के साथ लड़ना चाहती हूं। हिम्मत रखिए, हम जीत जाएंगे। मुझे मेरे आस-पास वाले लोगों का बहुत सपोर्ट है। मेरी बेस्ट फ्रेंड, पति आयुष्मान और मम्मी-पापा मेरा बहुत साथ दे रहे हैं।''
ताहिरा ने इसके पहले 22 सितंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि उन्हें स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर था, जिसकी सर्जरी उन्होंने करवा ली है।
अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा था- ''कार्दाशियंस को टक्कर देने का मौका चूक गया। एक हफ्ते पहले मैंने ‘my badge of honour’ के बारे में बताया था, जो मुझे मिलने वाला था। मुझे मिला और मैं इसे शेयर कर के खुश हूं। आशा करती हूं कि लोग इसे प्यार से अपनाएंगे। सिर्फ इसी कारण मैं इसे पोस्ट कर रही हूं। खुद से प्यार और ब्रम्हाण्ड के लिए आभार। यह तस्वीरें किसी को विचलित कर सकती हैं, लेकिन यह ड्रेन्स पिछले कुछ दिनों से मेरी डम्बेल्स बन गई हैं।''
''मेरे दाएं ब्रेस्ट में घातक कोशिकाओं के साथ DCIS (ductal carcinoma in situ) होने का पता चला। सीधे तौर पर बताऊं तो स्टेज 0 कैंसर/कैंसर के पहले का स्टेज। वहां कैंसर की कोशिकाएं बढ़ रही थीं। परिणाम के तौर पर मैं एंजलिना जॉली की हाफ इंडियन वर्जन बन गई (क्योंकि सिर्फ एक ब्रेस्ट में हुआ था)। मैंने अपने डॉक्टर को बोला कि अब कार्दाशियंस को टक्कर देने का समय आ गया है क्योंकि अब पामेला आउटडेटेड हो गई है, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। तो अब मेरे बैक टिशू का कुछ हिस्सा मेरे ब्रेस्ट में हैं। इस बाधा से मेरी जिंदगी को नई परिभाषा मिली है। इसकी अनिश्चितता का सम्मान करिए और अपनी जिंदगी के ड्रामा का हीरो बनने का हिम्मत और विश्वास रखिए।''
ताहिरा ने सबको जागरूक रहने की सलाह देते हुए लिखा था- मैं सारी उम्र की महिलाओं को जागरूक रहने के लिए कहूंगी। मैं 35 साल की हूं और मैं दो बार मैमोग्राम करवा चुकी हूं। अगर आपको कोई भी लक्षण दिखे तो उसकी जांच करवाइए। हमें अपने ब्रेस्ट से बहुत प्यार होता है। इस मेस्टेकटॉमी के बाद मुझे खुद से ज्यादा प्यार हो गया है। ''