A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड एक्शन मूवी में नज़र आएंगे आयुष्मान खुराना, 'आर्टिकल 15' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा संग फिर करेंगे काम

एक्शन मूवी में नज़र आएंगे आयुष्मान खुराना, 'आर्टिकल 15' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा संग फिर करेंगे काम

अनुभव सिन्हा ने 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्में बनाई हैं।

Ayushmann Khurrana- India TV Hindi आयुष्मान खुराना

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में गे का रोल निभाने के बाद अब आयुष्मान खुराना एक्शन करते दिखाई देंगे। उनकी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर मूवी (नाम तय नहीं हुआ है) की अनाउंसमेंट हो गई है। वो 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा संग फिर से काम करेंगे। बता दें कि दोनों ने 'आर्टिकल 15' में साथ काम किया है। 

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' की रिलीज के बाद अनुभव सिन्हा एक बार फिर आयुष्मान खुराना को डायरेक्ट करेंगे.. इस एक्शन-थ्रिलर मूवी का नाम तय नहीं हुआ है... ये मूवी 16 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी।

'बधाई हो' का बनेगा सीक्वल, 'बधाई दो' में राजकुमार राव ने आयुष्मान खुराना को किया रिप्लेस

बता दें कि समलैंगिकता की पृष्ठभूमि पर आधारित 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान के साथ नवागंतुक जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव भी थे। इसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। 

Latest Bollywood News