आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurana) की फिल्म 'अंधाधुन'(Andhadhun) भारत में अच्छी कमाई करने के बाद अब चीन के बॉक्स-ऑफिस पर भी छाई हुई है। चीन के बॉक्स-ऑफिस में भी 200 करोड़ के क्लब में फिल्म शामिल हो गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के चीन में अच्छे कलेक्शन की जानकारी दी है।
तरण आदर्श ने ट्वीट करके अंधाधुन ने चीन में 208.17 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही अंधाधुन चौथी भारतीय फिल्म बन गई है जिनसे चीन में इतनी अच्छी कमाई की है।
तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताया- 'दंगल', 'सीक्रेटसुपरस्टार', 'बजरंगी भाईजान', 'हिंदीमीडियम और 'अंधाधुन' चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्में हैं।
आपको बता दें चीन में अंधाधुन लगभग 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। फोटो शेयर करते हुए तब्बू ने लिखा- यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अंधाधुन चीन में 3 अप्रैल 2019 को रिलीज होने जा रही है और यह फिल्म 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।
आपको बता दें भारत में अंधाधुन पिछले साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। साथ ही क्रिटिक से भी अच्छे रिव्यूह मिले थे।
वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, 'अंधाधुन' श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित है। यह एक मर्डर मिस्ट्री है।
अंधाधुन के अलावा कई ऐसी फिल्में हैं जो बीते कुछ सालों में चीन में रिलीज हुई हैं। आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, पैडमैन, हिंदी मीडियम, सीक्रेट सुपरस्टार जैस कई फिल्में हैं जो चीन में रिलीज हो चुकी हैं। अंधाधुन के बाद अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 इस साल मई में चीन में रिलीज होने जा रही है।
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
'भारत' से आया सलमान खान का लुक, पहली बार दिखा बिल्कुल अलग अंदाज
सैफ की पहली शादी में पहुंची थीं करीना, बधाई देते हुए सैफ से कही थी ये बात
Latest Bollywood News