Avengers - Official Trailer: फाइनली!! आ ही गया Avengers 4 का ट्रेलर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
एवेंजर्स 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की रिलीज तारीख और नाम अभी सामने नहीं आया है।
मुंबई: इंतजार खत्म हो गया, आखिरकार एवेंजर्स 4 का ट्रेलर ( Avengers 4- Official Trailer) रिलीज हो गया है। लंबे समय से दर्शकों को इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज का इंतजार था। इस टीजर ट्रेलर से अभी फिल्म का नाम का नहीं पता चला है, फिल्म की रिलीज तारीख भी अभी नहीं बताई गई है। हालांकि ट्रेलर में यह जरूर बताया गया है कि यह फिल्म एप्रिल में रिलीज होगी।
ट्रेलर की शुरुआत में टोनी स्टार्क यानी अपने आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर) स्पेस में फंसे नजर आ रहे हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड पेपर पॉट्स (ग्वेनथ पेल्ट्रो) को मैसेज भेजते दिख रहे हैं। वो कहते हैं कि मैं मरने वाला हूं, यहां खाना-पीना खत्म हो गया है और कल तक ऑक्सीजन भी खत्म हो जाएगा। इसके बाद नताशा रोमनॉफ उर्फ ब्लैड विडो (स्कार्लेट जोहान्सन) की एंट्री होती हैं, जो कह रही हैं कि थैनोस ने वही किया जो वो चाहता था, उसने एक चुटकी में आधी दुनिया को मिटा दिया। इसके बाद थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ) नजर आते हैं जो कह रहे हैं- हम हार गए।
ट्रेलर में क्लिंट बार्टन उर्फ हॉकआई (जर्मी रेनर) की झलक भी नजर आ रही हैं। वहीं स्टीव रॉजर्स यानी हमारे कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवान्स) भी दिख रहे हैं और कहते दिख रहे हैं- अब जो जंग होगी आखिरी जंग होगी। कैप्टन अमेरिका आगे कहते हैं- अब हम हारे तो पूरी दुनिया खत्म हो जाएगी। ट्रेलर के अंत में स्कॉट लैंग यानी एंटमैन भी नजर आ रहे हैं।
हिंदी में देखिए ट्रेलर-
फैंस हैं बहुत एक्साइटेड
एवेंजर्स का ट्रेलर आते ही फैंस झूम उठे, पूरी दुनिया से फैंस ट्वीट करके अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं।
अभी से ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड करने लगा है एवेंजर्स 4।
कई सुपरस्टार आते हैं नजर
एवेंजर्स सीरीज मार्वल कॉमिक्स की सबसे मशहूर सीरीज है, इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे होते हैं, और कई सुपरहीरोज एक साथ नजर आते हैं। इस सीरीज में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, सैमुअल जैक्सन, स्कारलेट जॉन्सन समेत कई सुपरस्टार होते हैं। अभी तक इस सीरीज की 3 फिल्में आ चुकी हैं, सभी फिल्मों ने लोगों के बीच खासी जगह बनाई है।
रिलीज हो चुका है कैप्टन मार्वल का ट्रेलर
इससे पहले मार्वल स्टूडियोज ने सितंबर में अपनी अपकमिंग मूवी ‘कैप्टन मार्वल’ का ट्रेलर रिलीज किया था। जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था, यह फिल्म 8 मार्च 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
मार्वल के बारे में जानते हैं ये खास बातें?
मार्वल कॉमिक्स एक अमरीकन कंपनी है, जो कॉमिक्स पब्लिश करत है।
साल 2009 में द वाल्ट डिज्नी ने मार्वल एंटरटेनमेंट को खरीद लिया था, जो मार्वल वर्ल्डवाइड की मदर कंपनी है।
मार्वल सबसे पहले 1939 में टाइमली पब्लिकेशंस के नाम से शुरू हुई थी, बाद में साल 1950 में इसका नाम एटलस कॉमिक्स कर दिया गया था।
मार्वल का मॉडर्न एरा साल 1961 में शुरू हुआ, जिसे आगे चलकर स्टेन ली, जैक किर्बी, स्टीव डिटकी और फैंटास्टिक फोर ने नए सुपरहीरो के शीर्षकों वाले कॉमिक्स शुरू किए।
मार्वल में स्पाइडरमैन, द एक्स मैन, आयरन मैन, द हल्क, द फैंटास्टिक फोर, थॉर, कैप्टन अमेरिका जैसे सुपरहीरो हैं। खलनायकों की बात करें तो डॉक्टर डूम, ग्रीन गोब्लिन, मैगनेटो, गलैकटस और रेड स्कल शामिल हैं।
Also Read:
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इस तारीख को मुंबई में देंगे रिसेप्शन
रणवीर सिंह से नहीं इस डायरेक्टर से शादी करना चाहती थीं दीपिका पादुकोण
श्रीदेवी से मिलने पर हमेशा पैर क्यों छूते थे अनिल कपूर, जानिए वजह