A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर लता मंगेशकर ने कहा- वो मेरे पिता समान थे

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर लता मंगेशकर ने कहा- वो मेरे पिता समान थे

लंबे समय से बीमार 93 वर्षीय वाजपेयी को कुछ सप्ताह पहले दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।

अटल बिहारी वाजपेयी-लता मंगेशकर- India TV Hindi अटल बिहारी वाजपेयी-लता मंगेशकर

मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भारतीय फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। महान गायिका लता मंगेशकर ने कहा, "ऋषितुल्य पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के स्वर्गवास की वार्ता सुनके मुझे ऐसा लागा जैसे मेरे सिर पर पहाड़ टूटा है क्योंकि मैं उनको पिता समान मानती थी और उन्होंने मुझे अपनी बेटी बनाया था। मुझे वो इतने प्रिय थे कि मैं उनको दादा कहके बुलाती थी। आज मुझे वैसा दुख हुआ है जैसे मेरे पिताजी के स्वर्गवास के समय हुआ था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांती दे।" लंबे समय से बीमार 93 वर्षीय वाजपेयी को कुछ सप्ताह पहले दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।

 रजनीकांत ने कहा, "महान राजनेता श्री वाजपेयीजी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुखी हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"

संजय दत्त ने वाजपेयी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी का जाना हमारे देश का बहुत बड़ा नुकसान है। वह हमारे करीबी पारिवारिक मित्र थे और उनकी विरासत को हमेशा याद किया जाएगा। आपके नि:स्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद, सर! मेरी संवेदनाएं सभी के साथ हैं।"

अभिनेता व निर्देशक फरहान अख्तर ने कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी की आत्मा को शांति मिले। आपको हमेशा भारत के महान नेताओं में से एक, आदर्श राजनेता और सबसे ज्यादा शांति और एकता के लिए खड़े एक इंसान के रूप में याद किया जाएगा।" इनके अलावा एस.एस राजामौली, विशाल ददलानी, धनुष, राना डग्गुबति, अदनान सामी, अर्जुन कपूर, अशोक पंडित, हुमा कुरैशी, दीया मिर्जा ने भी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Latest Bollywood News