नई दिल्ली: बॉलीवुड के स्वर्णिम युग की प्रसिद्ध गायिका आशा भोसले से अपनी आवाज से तो सभी को मदहोश किया ही है। उन्हें अब तक कई बार सम्मानित किया जा चुका है। अब भारत के पहले मैडम तुसाद संग्रहालय में उनकी मोम की प्रतिमा लगेगी। मंगलवार को एक घोषणा में कहा गया कि, आशा की मोम की प्रतिमा कई प्रसिद्ध नायकों और हस्तियों की मोम की प्रतिमाओं के साथ जुड़ेगी। इस प्रतिमा को एक इंट्रेक्टिव थीम वाले वातावरण में बॉलीवुड संगीत क्षेत्र में अग्रणी गायकों की मौजूदगी में लगाई जाएगी। यहां प्रशंसकों को अपने पसंदीदा कलाकारों के गाने सुनने का मौका मिलेगा।
इस सिलसिले में पिछले साल मुंबई में एक बैठक सत्र के लिए मैडम तुसाद संग्रहालय के विशेषज्ञों का एक समूह 83 वर्षीय गायिका आशा भोसले ने मिला था। विशेषज्ञों ने उनकी 150 विशिष्ट मापें और तस्वीरें ली थीं। मैडम तुसाद संग्रहालय में अपनी प्रतिमा लगाए जाने की घोषणा से आशा रोमांचित हैं।
गायिका ने एक बयान में कहा, "इस अद्भुत सम्मान के लिए मेरा चयन करने के लिए मैडम तुसाद और मेरे प्रशंसकों का धन्यवाद। खुद की मोम प्रतिमा होने की बात से बहुत ही उत्साहित हूं और यह मेरे लिए एक नया अनुभव है। यह पहली बार है जब मैंने एक जगह बैठकर माप दिया और तस्वीरें खिचवाईं और इस एक अनोखे और उत्सुकतापूर्ण अनुभव के लिए मुझे उनको धन्यवाद देना चाहिए। कपिल शर्मा की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब सुनील ग्रोवर ने मिलाया कृष्णा से हाथ
Latest Bollywood News