मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने शानदार अभिनय से दुनियाभर में अपनी खास पहचान बनाई है। इन दिनों वह अपने हॉलीवुड करियर में व्यस्त हैं। दीपिका ने अब तक के अपने फिल्मी सफर में कई चुनौतिपूर्ण किरदारों को बेहद खूबसूरती के साथ पर्दे पर उतारा है। लेकिन उनका कहना है कि जब वह छोटी थीं तो उन्हें खेलों में ज्यादा रुचि थी। दीपिका ने सोमवार रात निकलोडियन किड्स अवॉर्ड समारोह में संवाददाताओं को बताया कि, “स्कूल के दिनों में मुझे हमेशा पाठ्येतर गतिविधियों में ज्यादा रुचि रहती थी। मुझे खेलों व नाटकों में भाग लेना और प्रदर्शन करना जितना अच्छा लगता था उतना पढ़ाई में नहीं लगता था।“
इसे भी पढ़े:-
फिल्म ‘पीकू’ की अभिनेत्री का मानना है कि आज के बच्चे कहीं ज्यादा आत्मविश्वासी और प्रतिभावान होते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि जब हम बच्चे थे तब हम में इतना आत्मविश्वास नहीं था और इतने अवसर भी नहीं मिलते थे। आज बच्चों के पास ढेर सारे अवसर हैं और वे अत्यंत विश्वस्त भी हैं। उनके प्रतिभाओं की इतनी सराहना होते देखना बहुत ही अच्छा लगता है।“
दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं।
Latest Bollywood News