Article 15 Trailer: आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ हो गया। आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसे शेयर किया। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। आयुष्मान इसमें पुलिस की भूमिका में हैं। फिल्म में एक गांव की तीन लड़कियां अपनी दिहाड़ी में 3 रुपये की बढ़ोत्तरी करने बोलती हैं तो उनका गैंगरेप कर उन्हें पेड़ पर लटका दिया जाता है ताकि उसके जाति वाले लोग अपनी औकात को ना भूलें।
आयु्मान इसी केस की जांच कर रहे हैं। फिल्म में आयुष्मान आर्टिकल 15 के बारे में बात करते दिखाई देते हैं। इस आर्टिकल के मुताबिक, धर्म, जाति, लिंग, नस्ल या जन्मस्थान की के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं किया जा सकता।
फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट और अनुभव सिन्हा-ज़ी स्टूडियोज़ ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज़ होगी। फिल्म में ईशा तलवार, एम नसार, मामोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अयूब भी नज़र आएंगे।
आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।
इसके पहले आयुष्मान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बताया था कि ट्रेलर 4 बजे रिलीज़ होगा।