नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने भाई और संगीत निर्देशन अरमान मलिक और अमाल मलिक इंडस्ट्री में आज अपनी एक खास पहचान बना चुके हैं। सिर्फ सिनेमाजगत में ही नहीं उनके फैंस के बीच भी उन्हें लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अरमान मलिक के लिए अपने भाई व संगीत निर्देशक अमाल मलिक के साथ काम करना आसान नहीं है। सिंगर का कहना है कि दोनों के बीच रचनात्मक पहलुओं को लेकर काफी मतभेद हैं, लेकिन यह अच्छी भावना के साथ है।
अरमान ने बताया, "वास्तव में हमारे बीच रचनात्मकता को लेकर काफी मतभेद हैं और स्टूडियो में हमारे बीच खूब लड़ाई हुई। कई बार उन्होंने मुझे बताया कि यह काम ऐसे किया जाना चाहिए, कभी-कभी वह मुझसे कहते थे कि मैं गाना नहीं जानता हूं।" उन्होंने कहा, "हम भाइयों के बीच इस तरह के झगड़े होते रहते थे, लेकिन मेरा मानना है कि यह सब अच्छी भावना के साथ हुआ। यह सब गाने को अंतिम रूप से बेहतर बनाने के लिए हुआ। मुझे लगता है कि इस तरह की लड़ाइयां जरूरी हैं और रचनात्मक मतभेद जरूरी है।"
अरमान गायक व संगीत निर्देशक डब्बू मलिक के बटे और मशहूर संगीत निर्देशक अनु मलिक के भतीजे हैं। उन्होंने (अरमान) 'जय हो' शीर्षक गीत, 'मैं हूं हीरो तेरा', और 'सौ आसमान' जैसे गाने गाए हैं। (ईशा देओल की गोद भराई में आखिर क्यों पंडित पर भड़क पड़ीं जया बच्चन)
Latest Bollywood News