अपनी आने वाली फिल्म 'पानीपत' के लिए घुड़ सवारी सीख रहे हैं अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पानीपत' के लिए घुड़सवारी सीख रहे हैं।
अर्जुन कपूर(Arjun kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पानीपत' के लिए फिट रहने की तैयारी में लगे हुए हैं। अर्जुन पानीपत के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। अपनी ऐतिहासिक फिल्म 'पानीपत' की तैयारी के लिए घुड़सवारी सीख रहे अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि सीखने की प्रक्रिया बेहतरीन रही। अर्जुन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर महालक्ष्मी रेसकोर्स की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह घोड़े पर बैठे हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, "नया साल, नई चीजें सीखी। 2018 का पूरा महीना पशुओं, प्रकृति और सूर्योदय के बीच गुजरा। जैसे ही मैं पानीपत की शूटिंग दोबारा शुरू कर रहा हूं तो मैं घुड़सवारी सीखकर खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "सीखने की प्रक्रिया सशक्त, बेहतरीन रही। सेट पर लौटने को लेकर उत्साहित हूं।" आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित, 'पानीपत' में कृति सैनन और संजय दत्त जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है। इस बात की जानकारी खुद अर्जुन कपूर ने ट्वीट करके दी थी।
हिंदी साहित्यकार अशोक चक्रधर ने 'पानीपत' के डायलॉग लिखे हैं। फिल्म में पानीपत का तीसरा युद्ध क्यूं हुआ इस बारे में बताया जाएगा। फिल्म का निर्माण सुनीता गोवारिकर विजन वल्र्ड के सहयोग से अपने होम प्रोडक्शंस एजीपीपीएल के तहत कर रही हैं। फिल्म 6 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। फिल्म में संजय दत्त भी हैं। फिल्म में अर्जुन का लुक काफी शानदार है। वह मूछों पर ताव देते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 6 दिसंबर, 2019 को रिलीज होगी।'
(इनपुट-आईएएनएस)
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read: