A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड ...इसलिए अनुष्का को शाहरुख के साथ काम करने में हुई आसानी

...इसलिए अनुष्का को शाहरुख के साथ काम करने में हुई आसानी

अनुष्का शर्मा इन दिनों इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘दि रिंग’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि इस फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म में अनुष्का शाहरुख खान के साथ अभिनय करती हुई दिखाई देंगी। हाल ही में...

ANUSHKA- India TV Hindi ANUSHKA

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म ‘दि रिंग’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हालांकि इस फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। फिल्म में अनुष्का एक बार फिर किंग शाहरुख खान के साथ अभिनय करती हुई दिखाई देंगी। हाल ही में अनुष्का ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म में शाहरुख खान और निर्देशक इम्तियाज अली के साथ काम करने का उनका अनुभव काफी मजेदार रहा।

इसे भी पढ़े:-

शाहरुख खान के साथ अनुष्का की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में उनके साथ काम किया था। हालांकि निर्देशक इम्तियाज अली के साथ यह उनकी पहली फिल्म है।

अनुष्का ने संवाददाताओं से कहा, “यह बहुत ही बेहतरीन अनुभव रहा क्योंकि दोनों अपने-अपने काम में अद्भुत हैं। शाहरुख और मेरा तालमेल बहुत अच्छा है, इसलिए उनके साथ काम करने में बहुत आसानी हुई। जबकि हर कलाकार इम्तियाज के साथ काम करना चाहता है। मुझे उनके साथ काम करके बहुत मजा आया।“

वहीं दूसरी तरफ शाहरुख और इम्तियाज भी ‘दि रिंग’ में पहली बार ही साथ काम कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा सैन्सुई कलर्स स्टारडस्ट अवार्ड समारोह में मीडियाकर्मियों से बात कर रही थीं। इस अवार्ड समारोह में उन्हें ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है। अनुष्का ने कहा कि यह साल उनके लिए काफी अच्छा साबित हुआ है।

Latest Bollywood News