मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फिल्लौरी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में अभिनय करने के साथ वह इसकी निर्माता भी हैं। अनुष्का अपने 9 साल के लंबे करियर में एक अभिनेत्री और एक निर्माता के तौर पर सफल रही हैं और उनका कहना है कि यह सफलता इसलिए हैं क्योंकि वह एक ही ढर्रे पर चलने में विश्वास नहीं करती हैं।
अनुष्का ने वर्ष 2008 में आई फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से एक अभिनेत्री के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘पीके’, ‘सुल्तान’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया। अनुष्का ने एक निर्माता के तौर पर वर्ष 2015 में अपनी पहली फिल्म ‘एनएच-10’ बनाई थी और अब वह अपने बैनर (क्लीन स्लेट फिल्म्स) में बनी फिल्म ‘फिल्लौरी’ पर काम कर रही हैं।
अनुष्का ने कहा, “मैं खुद को इस बात से प्रभावित नहीं होने देती कि दूसरे लोग क्या सोचेंगे। मैं एक ही ढर्रे पर नहीं चलती। जब बात कोई फिल्म करने की या किसी फिल्म के निर्माण की आती है तो मैं अपने अंदर की आवाज सुनती हूं और वह काम करना जारी रखती हूं कि जो मुझे मेरे लिए सही लगता है।“
उन्होंने कहा, “मैं अपने दिल की आवाज सुनती हूं और एक अच्छी कहानी का हिस्सा बनने पर ध्यान केंद्रित करती हूं। मैं खुद में विश्वास करती हूं इसलिए एक निर्माता बनना मेरे लिए अच्छा साबित हुआ।“ आगामी फिल्म ‘फिल्लौरी’ में अनुष्का के अलावा दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
Latest Bollywood News