A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड कोरोना के मरीजों और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों संग भेदभाव से दुखी हुईं अनुष्का शर्मा, कहा- इस समय साथ रहने की जरूरत है...

कोरोना के मरीजों और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों संग भेदभाव से दुखी हुईं अनुष्का शर्मा, कहा- इस समय साथ रहने की जरूरत है...

देश में कोरोना वायरस के 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

anushka sharma- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हमेशा बड़े पैमाने पर समाज से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देने के लिए अपनी आवाज उठाई है। इस बार वह लोगों से कोरोनोवायरस से पीड़ित रोगियों के साथ भेदभाव न करने का आग्रह कर रही हैं। बता दें कि रोजाना कोविड-19 के मरीजों और डॉक्टर्स (जो कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं) के प्रति बुरा बर्ताव करने के मामले सामने आ रहे हैं।

खबरों की मानें तो कई डॉक्टरों और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े प्रोफेशनल्स को उन इलाकों में जाने से रोक दिया गया, जिनमें वे रहते हैं। कुछ पर उनके काम को लेकर अटैक किया गया। जो डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों को जिंदगी दे रहे हैं और कोविड से पीड़ित रोगियों के प्रति सहानुभूति की कमी की वजह से अनुष्का शर्मा बेहद दुखी हैं। 

Image Source : Instagramअनुष्का शर्मा ने शेयर किया स्टेटस

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस विषय पर आवाज उठाते हुए लिखा, 'कुछ रिपोर्ट्स पढ़कर बहुत दुखी हूं, जिनमें कोरोना पॉजिटिव मरीजों और यहां तक की मेडिकल प्रोफेशनल्स के साथ बुरा बर्ताव किया गया है।'

एक्ट्रेस चाहती हैं कि लोग ये समझने की कोशिश करें इस समय एक-दूसरे का साथ देना बहुत जरूरी है। उन्होंने लिखा, 'ऐसे वक्त में, हम सभी को एक-दूसरे का ध्यान रखने की जरूरत है। प्लीज किसी का अपमान मत करिए। इस समय एक साथ रहने की बहुत जरूर है।'

अनुष्का ने जानवरों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए भी एक पोस्ट शेयर किया है।

Image Source : Instagramअनुष्का ने जानवरों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए भी शेयर किया स्टेटस

बता दें कि देश में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 

Latest Bollywood News