फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ मीटू के तहत एक्ट्रेस ने दर्ज कराया केस
एक एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में एफआईआर दर्ज कराई है।
बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने जाने-माने फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर मीटू के तहत यौन शोषण का आरोप लगाया है। मामला अब तूल पकड़ चुका है, जहां अनुराग कश्यप ने इसे झूठा आरोप बताया है वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस ने आज निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। डायरेक्टर अनुराग कश्यप की वकील प्रियंका खिमाणी ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि मेरे क्लाइंट अनुराग कश्यप को यौन उत्पीड़न के उन झूठे आरोपों को मानसिक आघात पहुंचा है। ये सारे आरोप झूठे हैं और बुरी भावना से लगाए गए हैं। बहुत दुखद है कि मीटू जैसे ज़रूरी सामाजिक मूवमेंट को हथियार बनाकर किसी के चरित्र पर आघात करने की कोशिश की गई है। इस तरह के झूठे आरोप, मी टू से जुड़े उन पीड़ितों के लिए आघात है जो सच में ऐसी कठिन परिस्थितियों से गुज़रे हैं।
Live updates : अनुराग कश्यप Vs एक्ट्रेस
- September 22, 2020 8:03 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
पायल घोष अपने वकील के साथ वर्सोवा पुलिस थाने पहुँची । फ़िल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए वकील के साथ पहुंची हैं।
- September 22, 2020 3:59 PM (IST) Posted by Jyoti Jaiswal
हुमा कुरैशी ने ट्वीट करके अनुराग कश्यप को बताया अपना फ्रेंड
- September 22, 2020 10:43 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
पायल घोष के वकील नितिन सातपुते ने बताया महिला अधिकारी मौजूद न होने की वजह से FIR दर्ज नही हो पायी, पायल पुरुष अधिकारी से पूरी घटना बताने में असहज थी
। आज दोपहर के बाद ओशिवारा पुलिस स्टेशन जाएंगे। NCW के तहत भी मामला दर्ज करेंगे। - September 22, 2020 7:06 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
रात तकरीबन 11:30 बजे पायल घोष अपने वकील के साथ ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची, वहा तकरीबन 2 घंटे बिताने के बाद पायल घोष अपने वकील नितिन सातपुते के साथ निकलीं। हालांकि आज देर रात पहुंचने की वजह से और महिला अधिकारी न मौजूद हो पाने की वजह से FIR दर्ज नही हो पायी।
- September 22, 2020 7:05 AM (IST) Posted by Diksha Chhabra
ऋचा चड्ढा ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने शिकायत की कॉपी पायल घोष को भेजी मगर उन्होंने स्वीकार नहीं की।