मुंबई: 'द गार्डियन' में 21वीं सदी की 100 सबसे बेहतरीन फिल्मों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' है, जिसे अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है। कश्यप ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर इस बात की घोषणा की कि इस एक्शन ड्रामा फिल्म ने सूची में 59वां स्थान हासिल किया है।
अनुराग कश्यप ने लिखा, "यहां आकर गर्व है, लेकिन मेरी लिस्ट यह नहीं होगी। मेरी पसंदीदा ऐसी कई सारी फिल्में हैं जो मेरी फिल्म से नीचे नहीं हो सकती है..'द डार्क नाइट' और अधिक ऊपर रहने का हकदार है। सूची में पहले स्थान पर जो फिल्म है उससे मैं बिल्कुल सहमत हूं। यह 21वीं सदी की मेरी सबसे पसंदीदा फिल्म है।"
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' सीरीज की फिल्में 2012 में रिलीज हुई थी। यह झारखंड के धानबाद जिले में वासेपुर शहर में बसे एक कोयला माफिया के परिवार की कहानी बयां करती है।
दोनों ही फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आई और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही। फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दिकी, पीयूष मेहरा और ऋचा चड्ढा जैसे कलाकार हैं।
Also Read:
हिंदी दिवस 2019: देवियों और सज्जनों... इन बॉलीवुड एक्टर्स की हिंदी के कायल हैं लोग
मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर पर बैठे नज़र आए इरफान खान, कैमरे को देख छिपाया चेहरा!
Latest Bollywood News