मुंबई: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने रामनाथ कोविंद को देश के 14वें राष्ट्रपति बनने की शुभकामनाएं दी है। अभिनेता ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा है, "माननीय राष्ट्रपति..आपको भारत का अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के साथ नेतृत्व करने के लिए मजबूती और अच्छा स्वास्थ्य मिलने की शुभकामनाएं। हम आपके साथ हैं..जय हिंद।"
कोविंद ने मंगलवार को शपथ लेने के तुरंत बाद ही न्याय, स्वतंत्रता और समानता के मूल्यों को बनाए रखने का वादा किया।
करगिल दिवस पर सेना की तस्वीर शेयर करके अनुपम खेर ने शहीद जवानों को नमन भी किया है।
अनुपम फिलहाल 'ट्वायलेट : एक प्रेम कथा' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में अनुपम के साथ अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं।
इसके अलावा अनुपम खेर आगामी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के लेखक व सह-निर्माता हंसल मेहता हैं।
(इनपुट- आईएनएस)
भाई-भतीजावाद पर बोलीं विद्या बालन
जानिए कब रिलीज होगी जेम्स बॉन्ड की 25वीं फिल्म
Latest Bollywood News