A
Hindi News मनोरंजन बॉलीवुड अपनी पहली फिल्म 'सारांश' के सीक्वल को एक्शन-थ्रिलर बनाना चाहते हैं अनुपम खेर

अपनी पहली फिल्म 'सारांश' के सीक्वल को एक्शन-थ्रिलर बनाना चाहते हैं अनुपम खेर

अभिनेता ने बॉलीवुड में 37 साल पूरे कर लिए हैं और अब तक 500 से अधिक भूमिकाएं निभा चुके है। उन्होंने सारांश से एक्टिंग में डेब्यू किया था।

ANUPAM KHER - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/ANUPAM KHER ANUPAM KHER 

अगर 1984 की उनकी पहली फिल्म 'सारांश' का सीक्वल बनता है, तो अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर चाहते कि यह एक एक्शन फिल्म हो जो रोमांच से भरपूर हो। अनुपम ने एक इंटरव्यू में बताया, '' अगर भाग दो बनता है, तो उसमें भी मैं ही काम करूंगा। मैं पार्ट 2 को एक एक्शन फिल्म के रूप में बनाने का सपना देखता हूं।''

'सारांश' को खेर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाती है। महेश भट्ट की इस फिल्म ने 28 वर्षीय अभिनेता को 58 वर्षीय व्यक्ति के रोल के लिए कास्ट किया था जो अपने छोटे बेटे की मौत से दुखी था। हालांकि, विपरीत परिस्थितियों का सामना करने पर भी वह अपनी नैतिकता को नहीं छोड़ा। उन्हें पूरा भरोसा है कि अगर फिल्म का दूसरा पार्ट बनता है तो उन्हें उसमें कास्ट किया जाएगा।

66 वर्ष को हो चुके अभिनेता ने बॉलीवुड में 37 साल पूरे कर लिए हैं और अब तक 500 से अधिक भूमिकाएं निभा चुके है।

उन्होंने कहा, '' मैंने हमेशा खुद को एक स्टार माना है। नायक, खलनायक और स्टार के चरित्र के बीच अंतर करना एक अशिक्षित व्यक्ति की निशानी है। एक अभिनेता एक अभिनेता होता है। बेशक, हमेशा एक छोटी सी ईष्र्या तो होती है। किसी और की शक्तिशाली भूमिका को देखकर और लगता है मुझे भी कुछ शानदार करना चाहिए। वह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है, लेकिन 'सारांश' ने मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं कराया। मैं अब भी कहता हूं कि मेरे अलावा कोई भी उस भूमिका को नहीं कर सकता था। मैंने तब फिल्म देख रहा था और अब जब मैं इसे देखता हूं, तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि यह मैं हूं। यही इस फिल्म का जादू है।''

(इनपुट-आईएएनएस)

Latest Bollywood News